Salman Khan: सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और उनके पास इतना पैसा है कि वो खड़े-खड़े कोई भी महंगी गाड़ी खरीद लें। सलमान खान के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। खासकर जब से उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिली हैं, वो बुलेट प्रूफ गाड़ियों में घूम रहे हैं। एक्टर की सेफ्टी को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं दिखाई जाती है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसके बाद सभी सोच में पड़ गए हैं।
टैक्सी में दिखे सलमान खान
सलमान खान को इस वीडियो में महंगी लग्जरी गाड़ियां छोड़ मुंबई की मशहूर काली-पीली टैक्सी में घूमते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में सलमान खान एक बस्ती जैसी जगह में नजर आ रहे हैं। एक्टर टैक्सी में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे हुए दिख रहे हैं। वो टैक्सी से उतरते हैं और गलियों के अंदर जाते हैं। सलमान खान के पीछे 2 टैक्सी और नजर आ रही हैं। सभी लोग टैक्सी से उतरकर सलमान खान के पीछे-पीछे चल रहे हैं।
क्या थी सलमान की टैक्सी में जाने की मजबूरी?
सलमान बिना कुछ बोले चुप-चाप चल रहे हैं और टैक्सी वाला उनसे कहता है, ‘सेठ आज का पूरा दिन आप ही के नाम है। मैं यहीं इंतजार करूंगा और कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा। आना-आना।’ अब फैंस ये सोच रहे हैं कि आखिर सलमान को ऐसी कौन-सी मजबूरी रही होगी कि उन्हें इस तरह से टैक्सी से ट्रैवल करना पड़ा? तो आपको बता दें, इसका कारण भी सामने आ गया है। सलमान खान यूं ही टैक्सी में नहीं बैठे, बल्कि ये क्लिप उनकी अपकमिंग फिल्म का हिस्सा बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar के पास फ्लैट लेने के नहीं थे पैसे, Jaani Dushman के डायरेक्टर ने ‘मारकर किया था जिंदा’
रश्मिका मंदाना का वीडियो भी वायरल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) की शूटिंग के दौरान का है। शूटिंग की वजह से ही सलमान ने टैक्सी में ट्रेवल किया और वो इस तरह से इलाके में जाते हुए नजर आ रहे हैं। अब फैंस ये क्लिप देखने के बाद उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। आपको बता दें, इस फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का भी एक वीडियो आज इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ है। उस वीडियो में रश्मिका के पैर की इंजरी दिखाई दे रही थी और एक्ट्रेस व्हीलचेयर पर थीं।