सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। आज सुबह से ही भाईजान के फैंस ‘सिकंदर’ के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। अब 3 मिनट 37 सेकंड के इस ट्रेलर के आने के बाद फिल्म को लेकर काफी कुछ क्लियर हो गया है। सलमान खान और रश्मिका मंदाना की क्यूट लव स्टोरी जहां ट्रेलर की जान है, वहीं फिल्म के विलेन ने भी सबका ध्यान खींच लिया है। अब ‘सिकंदर’ का विलेन कौन है? ये भी रिवील हो गया है।
‘सिकंदर’ का विलेन हुआ रिवील
‘सिकंदर’ में एक्टर सत्यराज विलेन बने हुए नजर आ रहे हैं। ‘बाहुबली’ के बाद अब वो ‘सिकंदर’ की जान के पीछे हाथ धोकर पड़ने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर में ‘बाहुबली’ के कटप्पा को एक अलग अंदाज में देखा जा सकता है। वो सलमान खान पर सामने से जबरदस्त फायरिंग कर रहे हैं। वो एक पावरफुल किरदार में हैं और ट्रेलर में उन्हें ये भी कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मैं उन तीनों को काटकर रख दूंगा।’
कटप्पा बनेगा सिकंदर के लिए मुसीबत
ये सुनकर ही लग रहा है कि सत्यराज विलेन बनकर ‘सिकंदर’ की जिंदगी में तूफान लाने वाले हैं। इसके अलावा उन्हें ट्रेलर में किसी को बेहरहमी से मारते हुए भी देखा जा सकता है। एक शख्स का रस्सी से गला घोंटते हुए विलेन फिल्म में वाकई खौफनाक लग रहा है। हालांकि, फायरिंग वाले सीन को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि कटप्पा ने भले ही बाहुबली को मार दिया था, लेकिन यहां वो सिकंदर का बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिना खान ने अवॉर्ड मिलने पर ‘ग्रह लक्ष्मी’ के प्रोड्यूसर से क्यों मांगी माफी? सोशल मीडिया पर रिवील हुई वजह
सिकंदर के सामने विलेन दिखा फीका
सिकंदर फिल्म में विलेन पर भारी नजर आ रहा है। खैर ऐसा तो हो नहीं सकता कि विलेन कुछ भी ना करे। अब ट्रेलर में भले ही विलेन के रोल में सत्यराज फीके लग रहे हैं, लेकिन जब फिल्म रिलीज होगी तब पता चलेगा कि विलेन में कितना दम है। फिलहाल फैंस इस ट्रेलर को एन्जॉय कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड कर रहा है।