सलमान खान की मोस्ट अवेटेड ईद रिलीज ‘सिकंदर’ से उनके फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की ओपनिंग की, जिसके बाद सोमवार को थोड़ा उछाल आया और इसने 29 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, मंगलवार को कलेक्शन घटकर 19.5 करोड़ रुपये रह गया। सलमान खान की पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ के बाद बड़े पर्दे पर ये उनकी वापसी थी, लेकिन नकारात्मक रिव्यू और खराब वर्ड-ऑफ-माउथ की वजह से फिल्म को भारी नुकसान झेलना पड़ा।
तीन दिन में ही कम हो गए ‘सिकंदर’ के शोज
‘सिकंदर’ को पहले दिन करीब 8000 शोज मिले थे, लेकिन दूसरे दिन ये संख्या घटकर 7820 रह गई। तीसरे दिन शोज की संख्या और गिरकर 7333 हो गई और चौथे दिन ये घटकर 6942 तक पहुंच गई। खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे बड़े शहरों में फिल्म के शोज की संख्या तेजी से घटी है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में पहले दिन ‘सिकंदर’ के 1381 शोज थे, लेकिन चौथे दिन ये संख्या 1175 रह गई। मुंबई में भी यही हाल रहा, जहां पहले दिन 1894 शोज थे, जो अब घटकर 1643 रह गए हैं। वहीं दूसरे शहरों में भी फिल्म के शोज की संख्या में कमी आई है, जिसका मेन कारण पहले कुछ दिनों में ही दर्शकों की कम संख्या बताई जा रही है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की परफॉर्मेंस
फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, ‘सिकंदर’ ने सिर्फ 3.15 करोड़ रुपये कमाए, जिससे कुल कमाई 77.65 करोड़ रुपये हो गई। ये आंकड़ा सलमान खान की पिछली फिल्मों की तुलना में काफी कम है और ये दर्शाता है कि ‘सिकंदर’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है।
‘सिकंदर’ ऐसे समय में रिलीज हुई जब बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की ‘छावा’ का जबरदस्त दबदबा था। ‘छावा’ ने लगभग छह हफ्तों तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर राज किया और अब तक 595 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। ऐसे में ‘सिकंदर’ को शुरुआत से ही कड़ी टक्कर मिली।
बेहतरीन स्टारकास्ट भी नहीं बचा पाई
‘सिकंदर’ का निर्देशन ए. आर. मुरुगदोस ने किया है, जो पहले कई हिट फिल्में दे चुके हैं। फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। हालांकि, दमदार स्टार कास्ट के बावजूद फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।
फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और निर्देशन को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही है। कई समीक्षकों ने फिल्म की कमजोर स्टोरीलाइन और कमजोर निर्देशन को इसकी असफलता की मुख्य वजह बताया है। सलमान खान की परफॉर्मेंस को लेकर भी फैंस में निराशा देखी गई।
यह भी पढ़ें: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो की फिर से वापसी, तुलसी के रूप में लौटेंगी स्मृति ईरानी?