---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ हिट या फ्लॉप? 200 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म पर ट्रेड एक्सपर्ट का वर्डिक्ट

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने अब वर्ल्डवाइड करीब 190 करोड़ कमा लिए हैं, लेकिन क्या इस फिल्म को हिट का टैग दिया जा सकता है, चलिए आपको बताते हैं ट्रेड एक्सपर्ट का क्या कहना है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 6, 2025 18:40
Salman Khan movie Sikandar Hit Or Flop
Salman Khan movie Sikandar Hit Or Flop

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ इस ईद पर रिलीज हुई और फैंस को उम्मीद थी कि ‘भाईजान’ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे। दो साल बाद ईद पर उनकी वापसी ने दर्शकों में खासा जोश भर दिया था, लेकिन हकीकत थोड़ी अलग निकली। फिल्म ने भले ही कमाई में ठीक-ठाक आंकड़े छू लिए हों, लेकिन सलमान की स्टार पावर के हिसाब से ये उम्मीदों से कम ही रहा। इस फिल्म को हिट माना जाएगा या फिर फ्लॉप, चलिए आपको बताते हैं इस पर ट्रेड एक्सपर्ट का क्या कहना है।

सिकंदर नहीं तोड़ पाई कई रिकॉर्ड 

‘सिकंदर’ ने ओपनिंग डे पर करीब 26 करोड़ रुपये की कमाई की, जो सलमान के पिछले रिकॉर्ड्स से काफी पीछे रही। तुलना करें तो सलमान की ही फिल्म ‘भारत’ ने पहले दिन 42 करोड़ और ‘रेस 3’ ने 29 करोड़ कमाए थे। ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी फ्लॉप फिल्म से तो जरूर बेहतर रही, लेकिन दर्शकों और ट्रेड पंडितों को जो उम्मीदें थीं, वो अधूरी ही रहीं।

---विज्ञापन---

एक हफ्ते के भीतर फिल्म ने भारत में नेट कलेक्शन के तौर पर लगभग 97.50 करोड़ और वर्ल्डवाइड 187 करोड़ रुपये जुटाए। आम फिल्मों के लिहाज से ये आंकड़े अच्छे माने जा सकते हैं, लेकिन सलमान खान जैसे सुपरस्टार के लिए ये औसत ही कहे जाएंगे। खासकर तब जब ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों ने पहले हफ्ते में 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया हो।

---विज्ञापन---

‘सिकंदर’ की कमाई में तेजी से गिरावट

इतना ही नहीं, ‘सिकंदर’ की कमाई में अब तेजी से गिरावट आ रही है। फिल्म अब सिंगल डिजिट यानी 8-9% की ऑक्यूपेंसी पर पहुंच चुकी है, जो संकेत देता है कि दर्शकों की रुचि फीकी पड़ गई है। हालांकि, मौजूदा समय में सिनेमाघरों में मजबूत कॉम्पिटिशन न होने के चलते फिल्म को कुछ जगहों पर अब भी प्राथमिकता मिल रही है।

ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट पहले ही सेटेलाइट और डिजिटल राइट्स से काफी हद तक रिकवर कर लिया गया था। सलमान ने फिल्म में फीस नहीं ली है और प्रॉफिट-शेयरिंग मॉडल पर काम किया है, जिससे नुकसान की गुंजाइश कम हो गई। इसी वजह से फिल्म को ‘फ्लॉप’ कहना मुश्किल है, लेकिन इसे ‘हिट’ भी नहीं कहा जा सकता।

नहीं काम आई सलमान खान की स्टारपावर

फिल्म के प्रदर्शन के बाद एक बात जरूर साफ है- सलमान की स्टार पावर अब पहले जैसी चमक नहीं बिखेर पा रही है। सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना कर रहे सलमान की टीम भी इस फिल्म की असफलता से दूरी बनाती नजर आ रही है। हालांकि, दर्शकों का एक बड़ा वर्ग अब भी सलमान को बड़े पर्दे पर देखना पसंद करता है, लेकिन उन्हें अब कंटेंट में भी दम चाहिए।

आखिर में सवाल यही उठता है – क्या ‘सिकंदर’ सलमान के करियर का नया मोड़ बनेगी या ये सिर्फ एक और औसत फिल्म बनकर रह जाएगी? फिलहाल के आंकड़े तो यही कहते हैं कि ‘सिकंदर’ न पूरी तरह हिट है, न पूरी तरह फ्लॉप – बस एक ‘सेफ जोन’ में खड़ी एक फिल्म है, जो भाईजान के नाम पर कुछ दिन और टिक सकती है।

यह भी पढ़ें: सनोज मिश्रा पर लगे गंभीर आरोपों का सच आया सामने? मोनालिसा का डायरेक्टर पर बयान हुआ वायरल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 06, 2025 06:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें