---विज्ञापन---

खान परिवार के जश्न में शामिल हुईं एक्स बहू Malaika Arora, सलमान खान ने दबंग अंदाज में ली एंट्री

Salman Khan & Malaika Arora at Nirvaan Khan's birthday bash: सोहेल खान के लाडले निरवान खान के बर्थडे बैश में एक्स बहू मलाइका अरोड़ा ने सारी लाइमलाइट ले ली। इस दौरान सलमान खान भी पहुंचे।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 15, 2024 08:18
Share :
Salman Khan-Malaika Arora
Salman Khan-Malaika Arora

Salman Khan & Malaika Arora at Nirvaan Khan’s birthday bash: बॉलीवुड अभिनेता सोहेल खान और उनकी पूर्व पत्नी सीमा सजदेह के लाडले निरवान का आज जन्मदिन है। निरवान आज 24 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने मिलकर पार्टी की। बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां इस शानदार पार्टी का हिस्सा बनीं, जिसमें सलमान खान, मलाइका अरोड़ा, फर्दीन खान, बॉबी देओल, अयान खान, मुकेश छाबड़ा, आयुष शर्मा जैसे कई बड़े नाम शामिल थे। चलिए आपको बताते हैं पार्टी में किसने पूरी लाइमलाइट बटोरी।

सलमान, मलाइका ने पार्टी में की शिरकत

सलमान खान हमेशा की तरह इस पार्टी में स्टाइलिश नजर आए, जहां उन्होंने सिंपल ब्लू जींस और ब्लैक शर्ट पहना था। उनकी इस सादगी में भी उनका अंदाज फैंस को पसंद आया। वहीं एक्टर फरदीन खान ने ब्लैक प्रिंटेड शर्ट और सफेद पैंट पहनकर अपने लुक से सभी को इंप्रेस किया। सलमान खान की एक्स भाभी और खान परिवार की एक्स बहू मलाइका अरोड़ा जो हमेशा ही अपनी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं, वो भी व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आईं और अपनी खूबसूरती से सभी को दीवाना बना दिया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बॉलीवुड सेलेब्स का लगा मेला

इस मौके पर सोहेल और सीमा के दोनों बच्चे, निरवान और युहान तो मौजूद थे ही साथ ही बॉलीवुड की कई हस्तियां भी यहां नजर आईं। सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी भी इस दौरान नजर आए। आपको बता दें तलाक लेने के बाद सोहेल और सीमा दोनों अपने बच्चों के लिए को-पैरेंटिंग कर रहे हैं और उनकी खुशी के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। निरवान ने मां सीमा के शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ शो में इस बदलाव पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि उनके छोटे भाई युहान के लिए ये तलाक एक भावनात्मक संघर्ष था, क्योंकि उन्होंने तलाक का मतलब समझने के लिए गूगल पर चेक किया था।

खान परिवार का एक्स बहुओं के साथ रिश्ता

सोहेल और सीमा के बीच का रिश्ता अब भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन दोनों ने हमेशा अपने बच्चों के लिए एकजुटता दिखाई है। दोनों आज भी अपने परिवार के लिए एक साथ आ जाते हैं। वैसे कुछ ऐसा ही अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के साथ भी है। वो भी मिलकर अपने बेटे अरहान खान को प्यार दे रहे हैं। भले ही मलाइका अब खान परिवार की बहू ना रही हों लेकिन अपने बेटे के लिए वो आज भी खान परिवार से जुड़ी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: Allu Arjun की गिरफ्तारी से Pushpa 2 को कितना फायदा? आंकड़ों ने दी गवाही

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 15, 2024 08:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें