100 Crore Collection Flop Movies: ये साल बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों के लिए काफी अच्छा साबित रहा। इस साल बॉलीवुड की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, जिन्होंने काफी अच्छी कमाई। हालांकि, उनमें से कई फिल्में ऐसी भी है, जिन्होंने भले ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की, लेकिन फिर भी उनकी गिनती फ्लॉप फिल्मों में की जाती है। हालांकि, ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है।
ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, लेकिन उनको फ्लॉप फिल्मों में गिना जाता है। आज हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कमाई की, लेकिन फिर भी फ्लॉप फिल्में ही कही जाती हैं। इस लिस्ट में सलमान खान (Salman Khan) से लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म का नाम शामिल है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
शिवाय (Shivaay)
अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘शिवाय’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, लेकिन फिर इस फिल्म को फ्लॉप फिल्मों में गिना जाता है।
आदिपुरुष (Adipurush)
प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ इसी साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 135.04 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन बावजूद इसके फिल्म फ्लॉप साबित हुई। साथ ही फिल्म के निर्देशक से लेकर लेकर और स्टारकास्ट को आलोचना का सामना करना पड़ा था।
रा वन (Ra.One)
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘रा-वन’ साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का टोटल बजट 150 करोड़ रुपये के करीब बताया जाता है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 114.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म में SRK रोबोट बने थे।
ट्यूबलाइट (Tubelight)
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 119.26 करोड़ की कमाई की थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त फ्लॉप रही थी।
यह भी पढ़ें: ‘भूल जाओ कि हम शादीशुदा हैं’, अंकिता और विक्की के लिए Bigg Boss 17 का घर बना जंग का मैदान; रिश्तों में आई दरार
रेस 3 (Race 3)
ऐसे ही सलमान खान की दूसरी फिल्म ‘रेस 3’ थी, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को हिट माना जा रहा था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 166.40 करोड़ रुपये कमाने के बाद भी ये फिल्म हिट नहीं हो पाई।
किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)
इसी साल 2023 में आई सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 110.53 करोड़ रुपये की कमाई थी, लेकिन फिर भी ये फ्लॉप रही। सलमान की इस फिल्म से कई नए एक्टर-एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड डेब्यू किया था।