KBKJ Salman Khan Death Threats: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर खूब सुर्खियों में है। फैंस को भी सलमान खान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
बीते कुछ समय से सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इस बीच अब फिर से खबर आ रही है कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज से पहले ही सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है।
राखी सावंत को मिली धमकी
दरअसल, राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए ये बताया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली है। इतनी ही नहीं बल्कि राखी ने पैपराजी के सामने मेल को पढ़कर भी सुनाया है। राखी ने जो मेल पढ़ा है, उसमें लिखा है कि- ‘राखी हमारी तेरे साथ कोई दुश्मनी नहीं है तू सलमान खान के मैटर में इंवॉल्व मत हो, वरना तुझे बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी और तेरे भाई सलमान खान को हम मुंबई में ही मारेंगे चाहते कितनी सिक्योरिटी बढ़ा लें।’
राखी सांवत का वीडियो आया था सामने
बता दें कि पिछली बार सलमान खान को जब धमकी मिली थी, तो राखी सांवत को एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में राखी ने भाई जान की ओर से लॉरेंस बिश्नोई और गैंग से माफी मांगती और सलमान खान पर बुरी नजर न रखने की बात कही थी। अब फिर से फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज से पहले इस तरह से सलमान खान को धमकी मिलने की खबर हर किसी को परेशान कर रही है।
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज से पहले फिर सलमान को मिली धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज से पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। वहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान को धमकी भरा ई मेल मिला है।
सलमान खान की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी एएनआई ने ट्वीट कर बताया था कि मुंबई पुलिस को एक कॉल आया, जिसकी पहचान राजस्थान के जोधपुर के किसी रॉकी भाई के रूप में हुई थी। इस कॉलर ने धमकी देते हुए कहा था कि 30 अप्रैल को वो सलमान खान (Salman Khan) को मार देगा। इस मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है और सलमान खान की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है।