बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में अचानक एक संदिग्ध युवक घुस गया। जैसे ही इस बारे में पता चला तो हलचल मच गई। युवक का नाम जितेन्द्र कुमार सिंह बताया जाता है, जो छत्तीसगढ़ का निवासी है। बताया जाता है कि युवक पुलिस चकमा देकर कार के पीछे छिपकर सलमान खान की बिल्डिंग परिसर में घुस गया। जब पुलिस को कुछ संदेह हुआ तो उसने जितेन्द्र कुमार को बिल्डिंग के गेट के पास से हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर टहल रहा था युवक
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 20 मई की है, जब शाम करीब 7:15 बजे संदिग्ध युवक जितेन्द्र कुमार सिंह को गैलेक्सी अपार्टमेंट की बिल्डिंग में घुसने से पहले अपार्टमेंट के बाहर टहलते हुए देखा गया था। उस वक्त पुलिस ने उसे वहां से हटाकर जाने के लिए कहा था। इससे नाराज हाेकर उसने अपना मोबाइल तोड़ दिया। थोड़ी देर बाद ही जितेन्द्र कुमार गैलेक्सी अपार्टमेंट की बिल्डिंग में घुस गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछा की तो जितेन्द्र कुमार ने बताया कि वह सलमान खान से मिलना चाहता था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सलमान खान को मिली थी धमकी
पिछले महीने 14 अप्रैल को सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई थी। एक अज्ञात युवक ने मुंबई के वर्ली में परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करते हुए कहा था कि सलमान खान को घर में घुसकर जान से मार देंगे। यही नहीं उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई थी। बाद में वर्ली पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया था जिसके बाद उसके परिवार ने बताया था कि युवक मानसिक तौर पर बीमार है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 पर बड़ा अपडेट, इस बार 3 महीने पहले दस्तक देगा Salman Khan का शो?
पिछले साल हुई थी फायरिंग
हैरानी की बात ये थी कि 14 अप्रैल को जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी, ठीक उसी दिन एक साल पहले 14 अप्रैल, 2024 को एक्टर के गैलेक्सी स्थित अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी हुई थी। इस घटना के बाद से सलमान खान की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया था।
सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे। इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आई थीं। हालांकि ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई। फिलहाल सलमान खान गलवान घाटी संघर्ष पर बेस्ड एक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।