---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

रोंगटे खड़े कर देगा Battle Of Galwan का ये नया गाना, Salman Khan ने बताई रिलीज डेट

Matrubhumi Song: सुपरस्टार Salman Khan की फिल्म Battle Of Galwan जल्द ही सिनेमाघरों में दिखने वाली है. इससे पहले एक्टर ने खुद इंस्टाग्राम पर फिल्म का ये नया गाने के बारे में बताया है. गाने की धुन आपके अंदर देशप्रेम की भावना को दुगना कर देगी.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 23, 2026 12:23
Salman Khan Battle Of Galwan Song
Salman Khan Battle Of Galwan Song

Battle Of Galwan New Song: बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan की फिल्म Battle Of Galwan का नया गाना आ रहा है, जो देशप्रेम से भरा हुआ है. यह गाना गलवान घाटी की बहादुरी की कहानी को बयां करता है. सलमान खान ने खुद इंस्टाग्राम पर गाने की रिलीज डेट बताई है.

यह भी पढ़ें: Border 2 X Review: ‘बवंडर है…’, रिलीज होते ही ब्लॉकबस्टर हुई सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’, फिल्म को मिली इतनी रेटिंग

---विज्ञापन---

कब होगा गाना रिलीज?

सलमान खान ने खुद इंस्टाग्राम पर गाने की झलक दिखाते हुए बताया कि देशभक्ति से भरा ये गाना कल यानी 24 जनवरी, 2026 को रिलीज होगा. इस गाने का नाम ‘मातृभूमि’ है. वीडियो में तिरंगा और गलवान घाटियां दिखाई जा रहीं हैं, जिसमें बैकग्राउंड में ये गाना बज रहा है.

हिमेश रेशमिया का म्यूजिक

इस फिल्म में हिमेश रेशमिया म्यूजिक दे रहे हैं. वहीं अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज सुनाई देगी. इस फिल्म के डायरेक्टर Apoorva Lakhia हैं. वहीं लीड में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी नजर आएगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बॉर्डर 2’ के रिलीज होते ही सनी देओल के फैंस को मिला झटका! फर्स्ट डे फर्स्ट शो कई जगह हुए कैंसिल

किस बारे में है फिल्म?

Battle Of Galwan फिल्म 2020 की गलवान वैली फाइट की सच्ची घटना पर बेस्ड है. फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह एक्शन, इमोशन और पैट्रियॉटिज्म से भरी फिल्म है. हालांकि, 26 जनवरी से पहले इस फिल्म का एक गाना पहले ही रिलीज हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Oscars 2026 में 2 घंटे 17 मिनट की फिल्म ने रचा इतिहास, 16 नॉमिनेशंस पाकर तोड़ा ‘टाइटैनिक’ का रिकॉर्ड

First published on: Jan 23, 2026 12:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.