Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। बीते दिन यानी 10 अप्रैल को मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है।
इस दौरान सलमान खान (Salman Khan), पूजा हेगड़े, पलक तिवारी (Palak Tiwari) और फिल्म की पूरी टीम एक साथ नजर आई। अब सोशल मीडिया पर इसके फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि अब इस इवेंट का एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सलमान खान शहनाज की लव लाइफ को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सलमान खान ने शहनाज को दी ये सलाह
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सलमान खान अपने पीछे खड़ी शहनाज की तरफ मुड़ते हैं और उन्हें कहते हैं कि- ‘शहनाज मुझे लगता है अब तुम्हें अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाना चाहिए..क्योंकि मुझे लग रहा और मैं ये सब चीजें काफी नोटिस करता हूं..मैं अपने बारे में भी ऐसा नोटिस करता हूं..और देखकर पता लग जाता है…लेकिन अब मुझे कुछ ज्यादा बोलना नहीं चाहिए।’
इस लुक में नजर आई शहनाज गिल
बता दें कि ट्रेलर लॉन्च के दौरान शहनाज गिल को पहली बार इतने बोल्ड अवतार में देखा गया। इस लुक में शहनाज बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस भी नजर आ रही थी। इस इवेंट में शहनाज को ऑल ब्लैक लुक में स्पॉट किया गया। शहनाज ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान बॉडी फिटेड ब्लैक डीपनेक टॉप के साथ ब्लैक शॉर्ट्स और ब्लेजर पहना था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा और ग्लोसी मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया था। इस लुक में एक्ट्रेस बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही थी।
फैंस को पसंद आ रहे फिल्म के गाने
बता दें कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े मेन लीड में हैं। वहीं, इसके अलावा फिल्म में पंजाबी सिंगर जस्सी गिल, पलक तिवारी, साउथ एक्टर वेंकेटेश और भूमिका चावला भी नजर आने वाली हैं। वहीं, इस फिल्म के गानों को भी रिलीज किया जा चुका है, जो फैंस को बहुत पसंद आए हैं।