---विज्ञापन---

Salma Agha Birthday: पहली ही फिल्म ‘निकाह’ से मिलती है सलमा आगा की असल कहानी, ‘दिल के अरमां आंसुओं में बह गए’ गाकर रातों-रात हो गई थीं मशहूर

Salma Agha Birthday: फिल्म 'निकाह' से रातों-रात सुपरस्टार बनने वाली एक्ट्रेस सलमा आगा आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं। उनकी इस फिल्म का गाना 'दिल के अरमां आंसुओं में बह गए' आज भी खूब पसंद किया जाता है।

Edited By : Vandana Saini | Oct 25, 2023 06:00
Share :
Salma Agha Birthday
Salma Agha Birthday

Salma Agha Birthday: साल 1982 में आई फिल्म ‘निकाह’ और उसके गाने ‘दिल के अरमां आंसुओं में बह गए’ से रातों-रात मशहूर होने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस सलमा आगा (Salma Agha) को 2016 में भारत की नागरिकता मिली थी। हालांकि, उनका जन्म 25 अक्टूबर, 1956 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था, लेकिन वो मूल रूप से ब्रिटिश की नागरिक रहीं, जिसके बाद 2016 में उनको भारतीय नागरिकता मिल गई, जिसके बाद से वो यहीं भारत में रह रही हैं। बेहद ही कम लोग जानते हैं कि सलमा आगा और इंडस्ट्री के कपूर खानदान का बहुत पुराना कनेक्शन हैं। जी हां… दरअसल, सलमा के नाना जुगल किशोर, राज कपूर (Raj Kapoor) के सगे मामा थे।

ऐसे में सलमा की मां नसरीन आगा उनकी बहन लगती थीं। अपने एक इंटरव्यू के दौरान सलमा ने बताया था कि ‘राज कपूर उन्हें फिल्म ‘हिना’ (Heena) से डेब्यू करने वाले थे, लेकिन उस समय उनकी नानी फिल्मों में काम करने के खिलाफ थीं’। सलमा ने आगे बताया था, ‘जब नानी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने राज कपूर से कहा कोई निर्माता-निर्देशक उनको फिल्मों में काम न दे’।

यह भी पढ़ें: 30 अरब में बनी इस फिल्म ने भारत में की थी छप्पर फाड़ कमाई, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

कैसे मिली थी Salma Agha को पहली फिल्म ‘निकाह’

यही वजह थी कि सलमा को काम मिलने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था और इंडस्ट्री में ज्यादा समय तक टिक भी नहीं पाईं। अपने इंस्टव्यू के दौरान सलमा ने ये भी बताया था कि नानी की इतने सख्त मिजाज होने के बाद भी उनको उनकी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘निकाह’ कैसे मिली थी? उन्होंने बताया था, ‘उनको पहली निकाह इत्तेफाक से मिली थी’। एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘एक बार वो एक गाने के सिलसिले में नौशाद साहब के घर गई थी। जहां उनकी मुलाकात बीआर चोपड़ा से हुई, जो उस समय फिल्म ‘तलाक तलाक तलाक’ बना रहे थे’।

BR Chopra को पसंद आ गई थी Salma Agha की आवाज

सलमा ने आगे बताया कि ‘चोपड़ा साहब ने उनसे थोड़ी बात की, जिसके बाद उनको उनकी आवाज पसंद आई और उन्होंने उनके सामने अपनी इसी फिल्म का ऑफर रख दिया, जिसको सलमा ने एक्सेप्ट कर लिया’। हालांकि, फिल्म के नाम पर काफी विवाद उठने लगा था, जिसके बाद फिल्म के नाम ‘तलाक तलाक तलाक’ को बदल कर  ‘निकाह’ कर दिया गया था। कमाल की बात ये है कि ये उस दौर की सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म के बाद सलमा ‘कसम पैदा करने वाले की’, ‘ऊंचे लोग’, ‘जंगल की बेटी’ जैसी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उनको कुछ खास सफलता नहीं मिली। आखिरी बार सलमा साल 1996 में आई फिल्म ‘गहरा राज’ में नजर आई थीं।

Nikah से मिलती है Salma Agha की असल जिंदगी

वहीं, अगर सलमा आगा की पर्सनल लाइक के बारे में बात करें तो, एक्ट्रेस ने साल 1980 में जावेद शेख के साथ पहली शादी की थी, जो ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 1989 में दूसरी शादी रहमत खान के साथ की, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा चल नहीं पाया और टूट गया। इसके बाद सलमा आगा ने तीसरी शादी मंजर शाह के साथ की, जिससे उनका एक बेटा और बेटी है।

HISTORY

Written By

Vandana Saini

First published on: Oct 25, 2023 06:00 AM
संबंधित खबरें