---विज्ञापन---

#SalaarBoxOfficeScam: क्यों ट्रेंड हो रहा ये कीवर्ड? इसके पीछे आखिर क्या है माजरा

#SalaarBoxOfficeScam Top Trend X Twitter: लोग X पर इस ट्रेंडिंग कीवर्ड के साथ पोस्ट को शेयर करते हुए 'सलार' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को स्कैम बता रहे हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 27, 2023 18:51
Share :

#SalaarBoxOfficeScam Top Trend X Twitter: साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सालार’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। मशहूर डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म से प्रभास ने शानदार कमबैक किया है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 90.7 करोड़ का कलेक्शन किया था। साथ ही फिल्म के 6वें दिन के आकडे़ सामने आ गए हैं। फिल्म ने आज 9.86 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई को लेकर मेकर्स का दावा है कि यह जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होगी। इस बीच सोशल मीडिया पर #SalaarBoxOfficeScam खूब ट्रेंड हो रहा है।

 

क्या स्कैम है ‘सलार’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम कर रही हैं तो X ट्विटर हैंडल पर पिछले दो दिनों से #SalaarBoxOfficeScam क्यों ट्रेंड रहा है। दरअसल, इस ट्रेंडिंग कीवर्ड के साथ वायरल हो रही पोस्ट में लोग ‘सलार’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को एक स्कैम बता रहे हैं। इन यूजर्स का कहना है कि मेकर्स फिल्म के हाउसफुल मॉर्निंग शो का जो दावा कर रहे है, पूरी तरह से बेबुनियाद है।

 

यूजर्स ने दिखाई हाउसफुल की सच्चाई

इतना ही नहीं X हैंडल पर कई यूजर्स सुबह 6 बजे सिनेमाहॉल के बाहर का वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं। इन वीडियो में फिल्म ‘सलार’ के मॉर्निंग शो की सच्चाई साफ दिखाई दे रही है। इनमें से कई वीडियो में तो सिनेमाहॉल खुले तक नही हैं, लेकिन फिर भी शो हाउसफुल है।

 

 

कॉपरेट बुकिंग

कई यूजर्स का तो कहना है कि मेकर्स ने ‘कॉर्पोरेट बुकिंग’ का इस्तेमाल कर लोगों के बीच फिल्म की हाइप क्रिएट कर रहे हैं। इसके जरिए मेकर्स लोगों को ये बताना चाहते है कि फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है और फिल्म के शो की डिमांड काफी है।

First published on: Dec 27, 2023 06:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें