#SalaarBoxOfficeScam Top Trend X Twitter: साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सालार’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। मशहूर डायरेक्टर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म से प्रभास ने शानदार कमबैक किया है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 90.7 करोड़ का कलेक्शन किया था। साथ ही फिल्म के 6वें दिन के आकडे़ सामने आ गए हैं। फिल्म ने आज 9.86 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई को लेकर मेकर्स का दावा है कि यह जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होगी। इस बीच सोशल मीडिया पर #SalaarBoxOfficeScam खूब ट्रेंड हो रहा है।
The Video Posted By The Account Is Now Deleted #Prabhas and His PR Team is Making People Delete Videos Which Exposed #SalaarBoxOfficeScam And It’s Corporate Bookings. Shame on Prabhas and Makers Of Salaar pic.twitter.com/0yyBpeuHmt
— S. 🚬 (@Isubhamdm) December 26, 2023
---विज्ञापन---
क्या स्कैम है ‘सलार’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम कर रही हैं तो X ट्विटर हैंडल पर पिछले दो दिनों से #SalaarBoxOfficeScam क्यों ट्रेंड रहा है। दरअसल, इस ट्रेंडिंग कीवर्ड के साथ वायरल हो रही पोस्ट में लोग ‘सलार’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को एक स्कैम बता रहे हैं। इन यूजर्स का कहना है कि मेकर्स फिल्म के हाउसफुल मॉर्निंग शो का जो दावा कर रहे है, पूरी तरह से बेबुनियाद है।
ATTENTION 🚨 – Exposed Paid Booking
Fast-filling show on @bookmyshow but Not a single person inside the theatre. They are doing this all over India.
SALAAR SCAMMER CRUSHED#SalaarBoxOfficeScam ⚠️⚠️https://t.co/xxgbrYhANI
— Anjana Om Kashyap AAJ TAK (Parody) (@AnjanaOK) December 27, 2023
यूजर्स ने दिखाई हाउसफुल की सच्चाई
इतना ही नहीं X हैंडल पर कई यूजर्स सुबह 6 बजे सिनेमाहॉल के बाहर का वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं। इन वीडियो में फिल्म ‘सलार’ के मॉर्निंग शो की सच्चाई साफ दिखाई दे रही है। इनमें से कई वीडियो में तो सिनेमाहॉल खुले तक नही हैं, लेकिन फिर भी शो हाउसफुल है।
#SALAAR CORPORATE BOOKING SCAM EXPOSED BY SRK FANS!!
BookMyShow showed all morning shows housefull but in reality malls were closed during showtime.#SalaarBoxOfficeScam pic.twitter.com/04FBQfewUl
— Javed (Fan) (@JoySRKian_2) December 27, 2023
कॉपरेट बुकिंग
कई यूजर्स का तो कहना है कि मेकर्स ने ‘कॉर्पोरेट बुकिंग’ का इस्तेमाल कर लोगों के बीच फिल्म की हाइप क्रिएट कर रहे हैं। इसके जरिए मेकर्स लोगों को ये बताना चाहते है कि फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है और फिल्म के शो की डिमांड काफी है।