---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Aneet Padda या Ahaan Panday में कौन है आगे? Saiyaara स्टार्स के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में तगड़ा मुकाबला

Aneet Padda Ahaan Panday Instagram Followers: ‘सैयारा’ के दोनों एक्टर्स के बीच इंस्टाग्राम फॉलोअर्स का कितना फासला है? ये जान लेते हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा में कौन इस मामले में बाजी मार रहा है, चलिए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Jul 23, 2025 12:26
Aneet Padda Ahaan Panday Instagram Followers
अहान पांडे और अनीत पड्डा के कितने हैं इंस्टाग्राम फॉलोअर्स? (Photo Credit- Instagram)

Aneet Padda Ahaan Panday Instagram Followers: डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज होते ही सुपरहिट हो गई। फिल्म देखने के बाद लोग इसके लीड एक्टर्स की तारीफें करते हुए नहीं थक रहे। अहान पांडे और अनीत पड्डा के बीच ऑन स्क्रीन रोमांस देखकर दर्शकों को अपनी लव स्टोरी और ब्रेकअप की कहानियां याद आ गई हैं। ऐसे में आज की जनरेशन इन दोनों स्टार्स से कुछ ज्यादा कनेक्ट कर पा रही है। अब जब लोगों को इनकी फिल्म इतनी पसंद आ रही है, तो सोशल मीडिया पर भी इन दोनों की फैन फॉलोइंग बढ़ ही रही होगी।

Ahaan Panday

---विज्ञापन---

‘सैयारा’ एक्टर्स में बस 1 लाख फॉलोअर्स का अंतर

इस वक्त अनीत पड्डा सभी लड़को का क्रश बन गई हैं, तो अहान पांडे भी अपनी एक्टिंग को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं। अहान पांडे ने डेब्यू करते ही सभी को अपनी एक्टिंग से इम्प्रेस कर दिया है। इन दोनों की फिल्म के क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फिल्म का क्रेज तो बढ़ ही रहा है, साथ ही अहान पांडे और अनीत पड्डा की सोशल मीडिया फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है। तो चलिए जानते हैं कि इस वक्त इंस्टाग्राम पर कौन आगे है?

Aneet Padda

---विज्ञापन---

अहान पांडे और अनीत पड्डा में किसके हैं ज्यादा फॉलोअर्स?

फिलहाल अहान पांडे को इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं, जबकि अनीत पड्डा को 1.1 मिलियन लोग ही फॉलो करते हैं। यानी इस फिल्म की रिलीज के बाद अहान पांडे के पास 12 लाख फॉलोअर्स हैं और अनीत पड्डा के पास महज 11 लाख। इस मामले में अहान पांडे आगे निकल गए हैं। ये बात अलग है कि दोनों के बीच मुकाबला काफी तगड़ा चल रहा है। अनीत पड्डा 1 लाख के साथ अनीत पड्डा से आगे हैं। हालांकि, ये आंकड़े कभी भी बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Saiyaara डायरेक्टर Mohit Suri की बीवी कौन? जो जॉन अब्राहम के साथ कर चुकी हैं ‘पाप’

स्टार किड को मिल रहा सॉलिड कम्पटीशन

आपको बता दें, अहान पांडे बॉलीवुड फैमिली से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में उनके पास पहले से भी फॉलोअर्स थे। वो अनन्या पांडे के कजन हैं और उनकी बहन अलाना पांडे भी सोशल मीडिया स्टार हैं। वहीं, अनीत पड्डा नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं, तब भी वो स्टार किड को इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में तगड़ा कम्पटीशन दे रही हैं।

First published on: Jul 22, 2025 04:45 PM

संबंधित खबरें