Saif Ali Khan Attacker Got Arrested: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के हमलावर को मुंबई पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में अहम अपडेट शेयर किया है। पुलिस ने आरोपी विजय दास को ठाणे पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार कर लिया है। विजय दास को ठाणे के कासरवाडवली इलाके से गिरफ्तार किया गया, जहां वो पिछले कुछ समय से छुपा हुआ था। इस गिरफ्तारी से मामले की गुत्थी अब खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। आखिर कैसे पकड़ा गया हमलावर, चलिए आपको बताते हैं।
कैसे पकड़ा गया सैफ का हमलावर?
आरोपी का मेडिकल करने के बाद उसे हॉलिडे कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आरोपी अपनी पहचान छिपाने और गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने नाम बदल रहा था। सूत्रों के मुताबिक आरोपी विजय दास 33 साल का है और ठाणे के एक होटल और बार में वेटर के रूप में काम करता था। पुलिस ने विजय की लोकेशन को ट्रेस किया और फिर उसे ठाणे के पास एक सुनसान सड़क पर पेड़ों के पीछे छिपा पाया। पुलिस के मुताबिक आरोपी की मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक करते उसे पकड़ा गया और उसे चारों ओर से घेर लिया गया।
#UPDATE | सैफ अली खान हमला मामला | मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था। https://t.co/mzQpnQgoDn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
---विज्ञापन---
पुलिस ने जानकारी दी है कि विजय दास कुछ महीने पहले बेरोजगार हो गया था और संभवतः सैफ अली खान को निशाना बनाकर मोटी कमाई की योजना बना रहा था। वो मुंबई के वर्ली कोलीवाड़ा में कुछ दोस्तों के साथ किराए के मकान में रहता था।
बेरोजगारी के चलते उठाया कदम?
वहीं अब तक जांच में ये भी सामने आया कि विजय दास मूल रूप से पश्चिम बंगाल के नादिया तालुका का रहने वाला है। गिरफ्तारी से पहले आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद उर्फ बीजे बताया था, लेकिन बाद में उसने अपना असली नाम विजय दास बताया। पुलिस के मुताबिक, पहले विजय दास ठाणे के एक होटल के रॉकी बार में हाउसकीपिंग का काम करता था, लेकिन बेरोजगारी के चलते उसने इस खतरनाक कदम को उठाया।
इस मामले में मुंबई और ठाणे पुलिस की संयुक्त टीम ने काफी मेहनत की। डीसीपी नवनाथ धवले, डीसीपी दत्तात्रेय नलावड़े और डीसीपी विशाल ठाकुर की अगुवाई में पुलिस ने ये सफल अभियान चलाया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अब तक की सभी जानकारी से पता चलता है कि उसने पैसे के लालच में ये कदम उठाया था।
सैफ पर आधी रात को हुआ हमला
सैफ अली खान पर हमले की ये घटना उस समय हुई जब अभिनेता अपने घर में सो रहे थे। हालांकि हमले के बाद सैफ की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और वो अब पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं। सैफ के घर पर हमले के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
अब आरोपी से पूछताछ में एक के बाद एक कई खुलासे होंगे। हमलावर ने सैफ अली खान पर क्यों हमला किया, कैसे वो उनके घर में घुसा और कैसे वो वहां से फरार हो सका। पूछताछ में उस रात से जुड़ा हर सच सामने आएगा।
यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधे मशहूर सिंगर Darshan Raval, बेस्ट फ्रेंड संग लिए सात फेरे