---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Saif Ali Khan पर हमले से 7 दिन पहले के CCTV फुटेज में क्या? कैसे हमलावर को पकड़ने में मिली मदद?

Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में एक सीसीटीवी फुटेज ऐसा है, जिसने पुलिस की आरोपी को पकड़ने में मदद की।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jan 19, 2025 23:22
Saif Ali Khan
Saif Ali Khan

Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले में नए-नए अपडेट सामने आ रही है। पुलिस मामले की तेजी से जांच कर रही है और इस केस में पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट भी किया है। आरोपी कोर्ट में पेश किया गया और उसे पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया है। वहीं, अब इस केस में सात दिन पुराना सीसीटीवी फुटेज भी चर्चा में आ गया है। आइए जानते हैं क्यों?

9 जनवरी का सीसीटीवी फुटेज

दरअसल, सामने आई जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि एक हफ्ते पहले यानी 9 जनवरी के सीसीटीवी फुटेज ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद का पता लगाने में पुलिस की मदद की है। इंडिया टुडे टीवी को मिले फुटेज में आरोपी, जो बांग्लादेशी नागरिक है वो दादर और प्रभादेवी इलाकों में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे जरूरी सुराग मिले और इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सैफ पर हुआ हमला

गौरतलब है कि 16 जनवरी का रात सैफ अली खान के घर में एक चोर घुस गया था। जब सैफ ने उसे रोकना चाहा, तो बदमाश ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। 54 साल के सैफ को आपातकालीन सर्जरी के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वो रिकवर कर रहे हैं।

वीडियो में मिले सुराग

वीडियो में मिले सबूत की बात करें तो उसमें शहजाद को हमले से एक हफ्ते पहले दादर रेलवे स्टेशन, प्रभादेवी और वर्ली कोलीवाड़ा के आसपास घूमते हुए देखा गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास और बीजे सहित कई उपनामों का इस्तेमाल किया, जिससे जांच और भी मुश्किल हो गई।

कथित तौर पर चोरी करने आया था आरोपी

पकड़े जाने से पहले संदिग्ध की तस्वीरों वाले पोस्टर, जो सीसीटीवी फुटेज से लिए गए थे, जिनमें उसे सैफ अली खान के घर की सीढ़ियों से उतरते हुए दिखाया गया था, पूरे मुंबई और आसपास के इलाकों में भेजे गए थे। शहजाद कथित तौर पर चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था, लेकिन चोरी के दौरान उसने अभिनेता को चाकू मार दिया।

पुलिस कर रही जांच

गौरतलब है कि सैफ अली खान अब ठीक हैं और इस मामले में पुलिस की आगे की जांच जारी है। देखने वाली बात होगी कि अब इस केस में क्या नया मोड़ सामने आता है?

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Health Update: भाई की तबीयत को लेकर क्या बोलीं Soha Ali?

First published on: Jan 19, 2025 11:22 PM