Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनका पूरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है। बीते दिन एक्टर पर उन्हीं के घर में चोर ने चाकू से वार किया। जख्मी हालत में एक्टर अस्पताल पहुंचे वो भी अपने बेटे तैमूर के साथ। जी हां, आपने सही पढ़ा ये हम नहीं कह रहे बल्कि लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने खुलासा किया है। डॉक्टर ने सैफ के बारे में जो भी कहा वो आप भी सुन लीजिए और ये जान लीजिए की नवाब साहब का एक अलग ही रौब है… वो रील नहीं बल्कि रियल लाइफ हीरो हैं।
शरीर से टपक रहा था खून
हाल ही में लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने इस बात का खुलासा किया है कि जब सैफ अली खान अस्पताल में आए तो सबसे पहले मैं ही था जिसने उन्हें देखा। उनके पूरे शरीर से खून टपक रहा था। उन्होंने कहा कि जब सैफ अस्पताल आए तो मैं ही वो डॉक्टर था जिसने फर्स्ट आवर में उन्हें देखा। वो एक शेर की तरह अस्पताल में घुसे।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan की रीढ़ की हड्डी में धंसे चाकू की पहली फोटो आई सामने, सोशल मीडिया पर बढ़ी सनसनी
बेटे का थामा हुआ था हाथ
डॉक्टर ने बताया कि जब सैफ खून से लथपथ अस्पताल में एक शेर की तरह आए तो उस समय उनके साथ सिर्फ उनका 6-7 साल का बेटा तैमूर ही था। सैफ ने अपने बेटे का हाथ थामा हुआ था। सैफ अपने पैरों से चलकर बुरी हालत में अस्पताल में आए थे। वो बिल्कुल रियल हीरो ती तरह आए, डॉक्टर ने कहा कि फिल्मों में हीरोगिरी करना ठीक है, लेकिन घर में आपके ऊपर हमला हुआ और आप एक रियल हीरो की तरह आए ये एक बड़ी बात है।
Doctor or PR ?
“He was drenched in blood but he walked in like a lion 🦁 with only his small kid, 6-7 year old kid Taimur. Saif Ali Khan is a real hero”
Does any doctor talk like this ? 🙄🙄#SaifAliKhanAttacked #KareenaKapoor #SaifAliKhan pic.twitter.com/NvBzpAwk5r
— Kedar (@shintre_kedar) January 17, 2025
अब कैसे हैं सैफ अली खान
डॉक्टर ने सैफ अली खान का हेल्थ अपडेट भी दिया और बताया कि अब वो कैसे हैं। डॉक्टर के अनुसार वो तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और हर पैरामीटर पर सही हैं। उन्हें ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। आज हमने मिलने वालों को मिलने की अनुमति नहीं दी क्योंकि उन्हें रेस्ट की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan के घर में चोर ने बिताए कितने घंटे? वायरल वीडियो से मिला सबूत