---विज्ञापन---

समंदर किनारे बैठी थी एक्ट्रेस, अचानक आई भयानक लहर और बह गई हसीना, 24 साल की उम्र में मौत

Kamilla Belyatskaya: फिल्म इंडस्ट्री से खबर आई है कि 24 साल की एक हसीना की बेहद भयानक तरीके से मौत हुई है। दरअसल, एक्ट्रेस समंदर किनारे बैठी थी और अचानक ही एक बड़ी लहर उन्हें बहाकर ले गई और उनकी मौत हो गई।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 2, 2024 20:56
Share :
Kamilla Belyatskaya
Kamilla Belyatskaya

Kamilla Belyatskaya: फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है। 24 साल की एक एक्ट्रेस का निधन हो गया है। अभिनेत्री थाईलैंड में समंदर किनारे बैठी थी और अचानक आई एक भयानक लहर उन्हें बहा ले गई। ये लहर इतनी तेज थी कि इसने एक्ट्रेस को संभलने का मौका भी नहीं दिया और जिंदगी में सुकून के लिए रिलेक्स करने पहुंची एक्ट्रेस अपनी जान से हाथ धो बैठी। वहीं, अब उनकी मौत का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कामिला बेल्यात्सकाया की मौत का वीडियो वायरल

दरअसल, हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रशियन एक्ट्रेस कामिला बेल्यात्सकाया समंदर के किनारे एक बड़ी-सी चट्टान पर बैठी हैं। इस दौरान एक अपने साथ योगा मेट लेकर जाती हैं और वो अपना योगा करने में बिजी होती हैं। इसलिए आस-पास क्या हो रहा है, इस पर उनका ध्यान भी नहीं होता। तभी अचानक से एक समंदर में बड़ी लहर उठती है और वो चट्टान पर बैठी कामिला को बहा ले जाती है।

---विज्ञापन---

समंदर में उठी बेहद बड़ी लहर

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे ये लहर कामिला बेल्यात्सकाया को अपने आगोश में ले लेती है। सामने आई जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि उस वक्त उस जगह पर और भी लोग मौजूद थे। ऐसे में जैसे ही वहां मौजूद शख्स ने देखा कि कामिला डूब रही हैं, तो उन्होंने उनको निकालने की कोशिश की, लेकिन कथित तौर पर वो ऐसा नहीं कर पाए। ऐसा इसलिए भी क्योंकि समंदर में लहरें बेहद तेज उठ रही थी।

छुट्टियां मनाने गई थी कामिला बेल्यात्सकाया 

द सन के अनुसार, कामिला बेल्यात्सकाया छुट्टियां मनाने के लिए इस जगह पर गई थीं। इस दौरान वो खुद के साथ समय बिताने और योगा करने के लिए समंदर किनारे गई थीं, लेकिन किसे पता था कि इस तरह से उनकी मौत हो जाएगी। सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि कामिला की तलाश की जा रही है, लेकिन वो नहीं मिली।

बॉयफ्रेंड भी गया था वेकेशन पर

इतना ही नहीं बल्कि जानकारी तो ये भी है कि जो शख्स एक्ट्रेस को बचाने के लिए पानी में कूदा था, वो भी लापता है। हालांकि, घटनास्थल से कुछ दूर कामिला बेल्यात्स्काया की बॉडी मिली है। बता दें कि थाईलैंड में वेकेशन पर कामिला बेल्यात्स्काया के साथ उनका बॉयफ्रेंड भी गया था।

यह भी पढ़ें- Vikrant Massey ने खेला ‘पीआर स्टंट’, 12वीं फेल एक्टर के रिटायरमेंट पर कौन क्या बोला?

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Dec 02, 2024 07:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें