Rupali Ganguly, Anupamaa: कभी टीआरपी, तो कभी कास्ट के शो छोड़ने को लेकर ‘अनुपमा’ सुर्खियों में रहता ही है। ये टीवी का वो पॉपुलर शो है, जिसका अपना एक अलग ही फैन बैस है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से शो से जुड़ी अच्छी खबरें सामने नहीं आ रही हैं। कभी सुनने में आता है कि इस स्टार ने शो छोड़ दिया, तो कभी किसी ने।
क्या सच में रुपाली शो छोड़ रही है?
कभी खबरें आती हैं कि शो में आ रहे बदलाव की वजह से इसकी टीआरपी गिर रही है। हालांकि, इन सबके बीच जब शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के शो छोड़ने की खबर आई, तो इसने हर किसी के कान खड़े कर दिए। सबके मन में एक ही सवाल आया कि क्या सच में रुपाली शो छोड़ रही है? आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?
शो छोड़ने की खबरों का सच क्या?
दरअसल, हाल ही में आई लेटेस्ट ली की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि अनुपमा के शो छोड़ने की खबरें झूठी हैं। शो के प्रोडक्शन हाउस राजन शाही का कहना है कि ये खबरें सच नहीं है और इन्हें गलत करार दिया है। साथ ही रुपाली ने खुद भी इन खबरों को झूठा बताया है। गौरतलब है कि बीते कुछ ही टाइम में शो से कई लोगों ने अलविदा कहा है, ऐसे में रुपाली के शो छोड़ने की खबरों से फैंस परेशान हो गए थे।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
कई स्टार्स ने छोड़ा शो
इसके साथ ही अगर रुपाली की बात करें तो बीते कुछ समय से रुपाली भी विवादों में चल रही है। कभी एक्ट्रेस को लेकर कुछ सामने आता है, तो कभी कुछ। दरअसल, जिन लोगों ने शो को छोड़ दिया है, उनसे रुपाली की अनबन की बात सुनने में आई है। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा ये भी दावा किया गया है कि रुपाली को लेकर मेकर्स भेद-भाव भी करते हैं।
रुपाली ने किया खारिज
इस दावों पर अगर रुपाली के रिएक्शन की बात करें तो एक्ट्रेस ने इन्हें खारिज किया है और बताया है कि राजन कुछ भी उनके कहने से नहीं करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने ये भी बताया कि उनके फैसले उनके अपने होते हैं। इसके साथ ही अगर शो की टीआरपी की बात करें तो एक समय होता था जब ये शो टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर होता था, लेकिन अब ये चौथे नंबर पर है।
टीआरपी में गिरावट
इसका एक बड़ा कारण शो से कई लोगों का जाना भी माना जा रहा है। इतना ही नहीं शो में आ रहा लंबा लीप भी लोगों को कुछ खास रास नहीं आ रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि शो की टीआरपी के लिए मेकर्स क्या नया प्लान करते हैं?
यह भी पढ़ें- Abhishek-Aishwarya का वीडियो फिर वायरल, अलगाव की अफवाह उड़ाने वालों को मिला करारा जवाब