टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों एक पारिवारिक विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए कई आरोप लगाए हैं। जहां एक तरफ रूपाली ने इन आरोपों के जवाब में ईशा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है, वहीं ईशा एक इमोशनल वीडियो के जरिए अपने दर्द को शेयर कर रही हैं।
ईशा वर्मा ने फिर लगाया आरोप
रूपाली के पति अश्विन वर्मा और उनकी पहली पत्नी सपना वर्मा की बेटी ईशा वर्मा इससे पहले भी रूपाली पर उनके माता-पिता के रिश्ते को तोड़ने का आरोप लगा चुकी हैं। अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने विचार जाहिर करते हुए बताया कि कैसे वो मानसिक तनाव और आलोचना का सामना कर रही हैं।
ईशा ने बनाया इमोशनल वीडियो
ईशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ दिन अच्छे होते हैं, लेकिन कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आप पूरी तरह से टूट जाते हैं। उन्होंने बताया कि जब कोई व्यक्ति अपनी सच्चाई बोलने की कोशिश करता है, तो उसे सवालों और तानों का सामना करना पड़ता है, यहां तक कि अपने ही परिवार से। ईशा का ये इशारा साफ तौर पर उनके मौजूदा पारिवारिक हालात की ओर था।
वीडियो में ईशा ने उन लोगों का आभार भी जताया जो मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि वो अब आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं और उनकी लड़ाई सिर्फ उनके अधिकार और अपनी पहचान को लेकर है।
ईशा ने खुद को कहा ‘नेपो बेबी’
ईशा ने एक लंबा नोट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने खुद को ‘नेपो बेबी’ कहा और बताया कि कैसे उन्हें हमेशा छाया में रखा गया। उन्होंने लिखा कि वो एक ऐसी सच्चाई के साथ बड़ी हुईं जो उनकी नहीं थी, लेकिन जब उन्होंने उस सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की, तो लोग उन्हीं पर सवाल उठाने लगे। उन्होंने कहा कि उन्हें शर्मिंदा किया गया, डराया गया और समर्थन की जगह अपमान झेलना पड़ा। लेकिन अब वह डरने वाली नहीं हैं।
इस पूरे मामले में ईशा ने यह भी साफ किया कि उनकी बातों का मकसद कभी भी ध्यान आकर्षित करना नहीं रहा, बल्कि वह बस अपनी कहानी वापस पाना चाहती हैं और एक नई शुरुआत करना चाहती हैं।
क्या था मामला?
गौरतलब है कि ये विवाद 2020 में तब सामने आया था जब ईशा की एक पुरानी पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने अपनी सौतेली मां रूपाली पर आरोप लगाए थे। बाद में उनके पिता अश्विन वर्मा ने ये साफ किया था कि उनके तलाक का रूपाली से कोई लेना-देना नहीं है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस पारिवारिक खींचतान का अंत किस मोड़ पर जाकर होता है, लेकिन फिलहाल ये मामला टीवी इंडस्ट्री में बहस का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: Kunal Kamra को मिली गुड न्यूज, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक