---विज्ञापन---

सिनेमा जगत से फिर आई बुरी खबर, इस मशहूर कॉमेडी एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

Tamil Comedian Actor RS Shivaji Death: एक बार सिनेमा जगत में उदासी पसर गई है। लगातार आ रही बुरी खबरों मे फैंस को दिल तोड़ कर रख दिया है। मललयाम एक्ट्रेस मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अपर्णा पी नायर (Aparna P Nair) के बाद अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन आरएस शिवाजी […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 3, 2023 09:32
Share :
Tamil Comedian Actor RS Shivaji Death
Tamil Comedian Actor RS Shivaji Death

Tamil Comedian Actor RS Shivaji Death: एक बार सिनेमा जगत में उदासी पसर गई है। लगातार आ रही बुरी खबरों मे फैंस को दिल तोड़ कर रख दिया है। मललयाम एक्ट्रेस मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अपर्णा पी नायर (Aparna P Nair) के बाद अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन आरएस शिवाजी (RS Shivaji Death) ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर ने शुक्रवार, 1 सितंबर को आखिरी सांस ली। उनकी आखिरी फिल्म पिछसे साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम ‘लकीमैन’ था। कॉमेडियन आरएस शिवाजी (RS Shivaji) अपने अच्छ अभिनय और कॉमेडी के लिए जाने जाते थे।

उनकी मौत की खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है। साथ ही तमिल इंडस्ट्री के स्टार्स भी उनको अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक्टर के निधन की खबर देते हुए साउथ फिल्म क्रिटिक रमेश बाला (Ramesh Bala) ने ट्वीट करते हुए बताया कि लोकप्रिय तमिल एक्टर और कॉमेडियन आरएस शिवाजी का चेन्नई में निधन हो गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सिनेमा जगत से फिर आई मनहूस खबर, घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली मशहूर एक्ट्रेस; दो बेटियों की थी मां

फैंस भी दे रहे एक्टर को श्रद्धांजलि

साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘उन्होंने पिछले साल रिलीज हुई ‘लकीमैन’ में अभिनय किया था और #अपूर्वसगोधरार्गल आदि सहित कई यादगार भूमिकाएं निभाईं’। इसके अलावा उनके इस पोस्ट पर दिवंदत एक्टर के फैंस भी उनको अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

आरएस शिवाजी (RS Shivaji) ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है और अपने अभिनय से अपनी अलग पहचान बनाई है। शिवाजी अभिनय के साथ-साथ कई तमिल फिल्मों के लिए सहायक निर्देशन, ध्वनि डिजाइन और लाइन प्रोडक्शन का भी काम कर चुके हैं।

Tamil Veteran Actor RS Shivaji Passes Away (Credit - Google)

Tamil Veteran Actor RS Shivaji Passes Away (Credit – Google)

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं एक्टर (RS Shivaji Death)

बता दें कि साल 1980 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले आरएस शिवाजी (RS Shivaji) ने कई तमिल फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘अपूर्व सगोधरार्गल,’ ‘कोलमावु कोकिला’, और ‘धरला प्रभु’ जैसी हिट फिल्मों के नाम शामिल है। शिवाजी एक फिल्मी बैकग्राउंड परिवार से आते थे। उनके भाई संथाना भारती भी एक मशहूर एक्टर और निर्देशक हैं।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Sep 03, 2023 07:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें