Rozlyn Khan Allegations on Hina Khan: कैंसर से जंग जीत चुकी अभिनेत्री और यूट्यूबर रोजलिन खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अभिनेत्री हिना खान को एक बड़ा चैलेंज दिया और कैंसर से जुड़े उनके सफर पर सवाल उठाए। रोजलिन ने हिना खान के कैंसर इलाज को भी आलोचना का शिकार बनाया है। आखिर कौन हैं रोजलिन जिन्होंने हिना खान पर हमदर्दी बटोरने के आरोप लगाए हैं, चलिए आपको बताते हैं।
रोजलिन ने हिना की सर्जरी पर उठाए सवाल
हिना खान ने कुछ महीने पहले अपने कैंसर का खुलासा किया था। हाल ही में एक शो में हिना ने अपनी बीमारी के साथ एक सर्जरी के बारे में भी बताया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें 15 घंटे लंबी मास्टेक्टॉमी सर्जरी से गुजरना पड़ा था। हिना का ये बयान तेजी से वायरल हुआ, लेकिन रोजलिन खान ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि आमतौर पर ऐसी सर्जरी 8 से 10 घंटे में पूरी हो जाती है, तो 15 घंटे का दावा करना वास्तविकता से मेल नहीं खाता।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
रोजलिन ने हिना पर लगाए आरोप
रोजलिन ने हिना के सर्जरी के बाद की स्थिति पर भी तंज कसा। हिना ने ये दावा किया था कि वो सर्जरी के बाद अपने परिवार के लिए मुस्कुराई थीं, जबकि रोजलिन का कहना था कि सर्जरी के बाद मरीजों को कई दिन तक बेहोशी की हालत में रखा जाता है, तो ऐसे में हिना के मुस्कुराने वाली बात हजम नहीं होती।
इतना ही नहीं, रोजलिन ने हिना पर ये आरोप भी लगाया कि उन्होंने अपनी कीमोथेरेपी के दौरान बाल नहीं गंवाए और इसके बारे में सार्वजनिक रूप से नहीं बताया। उन्होंने कहा कि ये कैंसर के उपचार की वास्तविकता को छुपाने की कोशिश है और हिना को इस बारे में खुलकर बात करनी चाहिए थी।
हिना की कैंसर जर्नी पर उठाए सवाल
रोजलिन ने हिना खान के सफर को लेकर ये भी कहा कि कैंसर के इलाज में मरीजों को आमतौर पर आराम की जरूरत होती है, लेकिन हिना लगातार कैंसर के इलाज के बीच भी शूट कर रही हैं। इसके अलावा, रोजलिन ने हिना से अपील की कि वो अपने मेडिकल रिकॉर्ड्स ऑनलाइन शेयर करें ताकि उनके दावे में सच साबित हो सके। रोजलिन ने कहा कि इस तरह के दावे केवल मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए किए जा रहे हैं और इसे लेकर हिना को सच बोलना चाहिए।
कौन हैं रोजलिन खान?
रोजलिन खान एक इंडियन यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फलुएंसर हैं। रोजलिन के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हिना खान ने रोजलिन के किसी भी आरोप का अभी कोई जवाब नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रही Hina Khan का शॉकिंग खुलासा, Cancer बैटल पर बात कर हुईं इमोशनल