Ritu Rathee Gaurav Taneja Divorce: पॉपुलर इन्फ्लुएंसर कपल गौरव तनेजा और ऋतू राठी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसमें प्रेमानंद महाराज के पास एक महिला ने पति को सवाल किया था। इस महिला ने सवाल किया कि उन्होंने सच्चा प्रेम किया लेकिन पति से छल-कपट, निंदा और अपमान मिला तो अब वो अपनी दोनों बच्चियों के साथ अलग रह रही हैं। तो क्या अपनी बच्चियों के हक के लिए लड़ना चाहिए?’ सोशल मीडिया पर लोगों ने ये वीडियो देखते ही अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि ये महिला ऋतू राठी ही हैं और उनके और गौरव के बीच तनाव चल रहा है।
फ्लाइंग बीस्ट के पोस्ट के बाद पत्नी ने तोड़ी चुप्पी
इन अफवाहों के बाद हाल ही में फ्लाइंग बीस्ट (Flying Beast) के नाम से मशहूर गौरव तनेजा ने एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि आदमियों को बहुत जल्दी विलेन बना दिया जाता है। वो रोते नहीं और खुद को एक्सप्रेस नहीं करते। सोशल मीडिया फैमिली मैटर डिस्कस करने के लिए नहीं है।’ इस पोस्ट से साफ नजर आ रहा था कि अफवाहों से उन्हें कितना ट्रोल किया जा रहा है और इस बात से वो कितने परेशान हैं। वहीं, अब खुद ऋतू राठी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पूरी दुनिया को सच बता दिया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ऋतू राठी ने तलाक की अफवाहों पर बताई रियलिटी
इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले ऋतू राठी ने अपना एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो भावुक नजर आ रही हैं और अपने दिल की बात खुलकर कह रही हैं। अब ऋतू ने सभी सवालों के जवाब सीधे-सीधे दे दिए हैं। उन्होंने इस वीडियो का टाइटल रखा है ‘डाइवोर्स रियलिटी चेक।’ साथ ही उन्होंने अपने पति को भी इस वीडियो को शेयर करते हुए टैग किया है। उन्होंने हरयाणवी में बात करते हुए बताया है कि वो खुश हैं, ठीक हैं। उन्होंने कहा, ‘एक वीडियो थी जो हिडन आइडेंटिटी के साथ थी और उसमे पर्सनल सवाल किए गए थे। उसमें नजर आ रही महिला मैं ही थी। कुछ लोगों ने तड़का लगाया, मेरे चेहरे को जूम कर करके कहा कि ये वही है, ये उसी की आवाज है। ऋतू आर्मी बन गई।’
गौरव तनेजा को किया सपोर्ट
इसके बाद ऋतू ने फैक्ट चेक देते हुए कहा, ‘मैं अबला नारी नहीं हूं। मैं समर्थ हूं अपने बच्चों को पालने के लिए। कभी सोचा है कैसे? इसलिए नहीं क्योंकि मैं पायलट हूं, लेकिन इसलिए क्योंकि उसी आदमी ने जिसने इन 8 सालों तक मुझे महसूस करवाया कि मैं भी बराबर हूं। कितने ऐसे आदमी हैं देश में जो अपनी पत्नी को बराबर सक्षम बुलाते हों? कभी ऐसा हुआ है कि आपने अपनी पीड़ा भगवान के सामने राखी हो? मैंने भी किया है, वो पर्सनल सवाल था। कौन-सा ऐसा रिश्ता है जिसमें कभी आप हर्ट न हुए हो? या भगवान के सामने रोए न हो? मैंने भी किया।’
ऋतू और गौरव के बीच चल रहा तनाव
इसके बाद उन्होंने कमेंट में निंदा करने वालों को कहा कि वो उनका पर्सनल इशू था और अगर वो उन्हें पब्लिक्ल प्लेस पर करना होता तो वो इंस्टाग्राम पर अनाउंस कर देतीं। ऋतू ने कंफर्म किया कि उन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों को एक-दूसरे की बातें चुभ गईं। दोनों को लग रहा कि वही ठीक हैं और वो अपनी-अपनी बातों पर अड़े हुए हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप लोग उन्हें बताएं कि वो किस तरह के आदमी थे। उस आदमी को अंदर और बाहर से मैं जानती हूं। उसके जो असल हैं वो उन्हें आपसे जानने की जरूरत नहीं है कि वो असली या लॉयल था या नहीं। वो कैसा बंदा है? ऋतू बोलीं कि मैंने उस आदमी को हर हालात से गुजरते हुए देखा है और गारंटी लेकर कह सकती हूं कि जितने भी लोग इसे देख रहे हैं वो तुमसे अच्छा ही मिलेगा। मुझे सोसाइटी का सपोर्ट नहीं चाहिए, मेरे साथ कुछ गलत नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: Adnaan Shaikh पर शादी करते ही क्यों हुई FIR? Bigg Boss OTT 3 फेम यूट्यूबर पर बहन ने लगाए आरोप
गौरव के साथ अन्याय नहीं करना चाहती पत्नी
ऋतू राठी ने अपने वीडियो में ये भी कहा है कि अब हर चीज का कारण एक आदमी को बना दिया जाता है लेकिन ये आदमी या औरत को लेकर नहीं है। हम सब बराबर हैं। सिर्फ इसलिए कि 2 लोग अलग हुए हैं इसका मतलब ये नहीं है कि एक औरत ही सही है या एक आदमी ही सही है। दोनों ही कहीं न कहीं सही थे और कहीं न कहीं गलत थे। वो सवाल मैंने लोगों से नहीं अपने भगवान से किया था और इसके लिए मैं शर्मिंदा नहीं हूं। जिन लोगों ने इसे बड़ा बना दिया उन्हें शरम आनी चाहिए। मैं ये वीडियो बना रही हूं क्योंकि आज मैंने सीखा है कि कभी- कभी साइलेंस बहुत बड़ा अधर्म हो जाता है। अगर आज मैंने अपना साइलेंस नहीं तोड़ा तो वो किसी के लिए कितना बड़ा अन्याय हो जाएगा। मैं नहीं भूल सकती कि मैंने उस आदमी के साथ 8 साल बिताए हैं और मैं उसके लिए उसकी इज्जत करती हूं। हो गई कुछ बात, होगी सॉल्व तो हो जाएगी नहीं होगी तो भगवान है। आपकी जरूरत नहीं है तो इससे दूर रहो। अगर हम अलग होते हैं तो बहुत लोगों को लगेगा कि मैं बेचारी हूं मेरे पास कुछ भी नहीं है तो माफ करना यार, न गलत करूंगी, न गलत सहूंगी।’