Rishab Shetty, Jai Hanuman: अभिनेता ऋषभ शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘जय हनुमान’ इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गई है। इस फिल्म के एक्टर और प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि फिल्म ‘जय हनुमान’ में ऋषभ शेट्टी का चेहरा इंसानों के जैसा दिखाया गया है और वो हनुमान का किरदार निभा रहे हैं।
मेकर्स और ऋषभ शेट्टी के खिलाफ शिकायत
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हाईकोर्ट के वकील ममीडल थिरुमल राव ने (Mamidal Thirumal Rao) ने मेकर्स और ऋषभ शेट्टी के खिलाफ ये शिकायत की है। इस शिकायत के बाद माइथ्री मूवी मेकर्स के निर्माता रविशंकर और नवीन येरनेनी को जिन्हें हाल ही में ‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामले में आंशिक राहत मिल गई है वो एक और कानूनी लड़ाई में फंसते नजर आ रहे हैं।
प्रेस मीट भी की
इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा उन्होंने तिरुमल ने रिसेंटली एक प्रेस मीट भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नामपल्ली क्रीमिनल कोर्ट में उन्होंने ‘जय हनुमान’ के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बता दें कि 30 अक्टूबर को फिल्म का पहला लुक जारी किया गया था और उसी को देखने के बाद उन्होंने ऐसा किया है। उनका कहना है कि इस लुक में हनुमान को वैसा नहीं दिखाया गया है, जैसे वो थे।
हनुमान ट्रेडिशनल रूप में नहीं
उन्होंने कहा कि फिल्म के लुक में हनुमान ट्रेडिशनल रूप में नजर नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि मेकर्स ने कंटेंट और भगवान हनुमान पर फोकस ना करके अवॉर्ड विनिंग एक्टर पर फोकस किया है और भगवान हनुमान को ‘आपत्तिजनक’ रूप में दिखाया गया।
शिकायत में क्या?
वहीं, अगर शिकायत की बात करें तो इसमें कहा गया है कि अपकमिंग फिल्म ‘जय हनुमान’ के टीजर को माइथ्री मूवी मेकर्स ने रिलीज किया है, जिसको रवि शंकर और नवीन यरनेनी रिप्रजेंट कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है और अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने अभिनय किया है। फिल्म पोस्टर में ऋषभ को एक शक्तिशाली राजा के रूप में दिखाया गया है, लेकिन उसका चेहरा मानवीय है।
ऋषभ शेट्टी पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा
शिकायत में आगे कहा गया कि आपत्तिजनक रूप से भगवान हनुमान को मानवीय चेहरे के साथ दिखाया है। ऋषभ शेट्टी पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है क्योंकि वह एक पुरस्कार विजेता अभिनेता हैं और हनुमान पर ध्यान नहीं दिया गया। मैंने इस मामले में आपराधिक अदालत में मामला दायर किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: इस हफ्ते टॉप 5 में रहे ये कंटेस्टेंट, तीसरा नाम चौंकाएगा