कपूर खानदान और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी अब बड़े पर्दे पर नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। Fabulous Lives Vs Bollywood Wives से ओटीटी डेब्यू करने वाली रिद्धिमाअब एक फुल-ऑन बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और उन्होंने खुद इस खबर की पुष्टि की है।
बॉलीवुड की चमक-धमक से दूर रहने वाली रिद्धिमा अब उसी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं, जो उनके परिवार का हिस्सा रही है। पहाड़ियों में चल रही शूटिंग के दौरान ऋद्धिमा ने बताया कि वो इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और जून तक शूटिंग चलेगी। रिद्धिमा ने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं।
नीतू कपूर और कपिल शर्मा भी फिल्म में?
सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में रिद्धिमा की मां और बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर के साथ कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी नजर आ सकते हैं। हालांकि रिद्धिमा ने इन खबरों पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन इतना जरूर कहा कि वो इस सफर को पूरी तरह एन्जॉय कर रही हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
कपूर खानदान में खुशी की लहर
रिद्धिमा ने एचटी सिटी से बातचीत करते हुए बताया कि उनके फिल्मी डेब्यू से पूरा कपूर परिवार बेहद उत्साहित है। उन्होंने ये भी शेयर किया कि वो हर दिन अपनी मां के साथ रिहर्सल करती हैं और दोनों एक-दूसरे की एक्टिंग में सुधार लाने में मदद कर रहे हैं। उनका कहना है कि मां-बेटी की ये जुगलबंदी शूटिंग के दौरान बहुत काम आ रही है। वहीं, रिद्धिमा की बेटी समायरा भी छुट्टियों में शूटिंग लोकेशन पर उनसे मिलने आने वाली हैं।
ज्वेलरी डिजाइनर से एक्ट्रेस बनने जा रहीं
रिद्धिमा ने अब तक अपने करियर को फैशन और ज्वेलरी डिजाइनिंग तक सीमित रखा था। उन्होंने बताया कि फिल्मों में आने का उनका कोई प्लान नहीं था। ये सब अचानक हुआ, जब उन्हें एक स्क्रिप्ट ऑफर की गई और उन्होंने बिना ज्यादा सोचे हां कह दी। स्क्रिप्ट पढ़ते ही उन्हें फिल्म का कॉन्सेप्ट इतना पसंद आया कि वो खुद को इससे जोड़ने से रोक नहीं पाईं।
बिना तैयारी के मिला मौका
फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद रिद्धिमा ने कभी फिल्मों में आने की ठानी नहीं थी, लेकिन अब जब मौका आया है तो वो इसे पूरी जिम्मेदारी और समर्पण से निभा रही हैं। शूटिंग के दौरान उनका हर दिन एक नई सीख लेकर आ रहा है और वो इस अनुभव को जीवन भर के लिए संजो लेना चाहती हैं।
क्या बनेंगी नई कपूर स्टार?
जहां रणबीर कपूर पहले से ही बॉलीवुड में अपना परचम लहरा चुके हैं, अब देखना दिलचस्प होगा कि रिद्धिमा कपूर साहनी बड़े पर्दे पर क्या कमाल दिखाती हैं। कपूर खानदान की इस नई एक्ट्रेस को लेकर दर्शकों में भी उत्सुकता है।
यह भी पढ़ें- ‘हमारे ड्रामा तक बंद कर दिए…’, शोज बंद होने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस Nadia Khan का बयान