---विज्ञापन---

‘मुझे हर दिन सेट पर…’, Jawan में Shah Rukh Khan की मां के किरदार पर Riddhi Dogra ने किया खुलासा

Riddhi Dogra on Jawan: टीवी स्टार से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली रिद्धि डोगरा ने फिल्म 'जवान' (Jawan) से अपना डेब्यू दिया, जिसमें अपने रोल को लेकर एक्ट्रेस ने हाल में बड़ा खुलासा किया।   

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 23, 2023 11:04
Share :
Riddhi Dogra on Jawan
Riddhi Dogra on Jawan

Riddhi Dogra on Jawan: डेली सोप ‘मर्यादा’ (Maryada) से अपनी पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) ने हाल में बी-टाउन से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ (Jawan) से अपना बॉलीवुड डेब्यू दिया। 39 साल की एक्ट्रेस ने फिल्म में शाहरुख खान की मां ‘कावेरी’ का किरदार निभाया था, जिसको खूब पसंद किया गया था। हाल में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान ‘जवान’ में अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की और बताया कि इस किरदार निभाते हुए उनको कैसा लग रहा था?

रिद्धि डोगरा SRK की फिल्म ‘जवान’ को अपने लिए एक बड़ी ऑपरच्यूनिटी और बैलेंसिंग मानती हैं। एक्ट्रेस का कहना है, ‘ये उनके लिए एक खास फिल्म थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से बी शाहरुख के साथ काम करने का सपना देखा था, जो पूरा हुआ’। फिल्म में शाहरुख की मां कावेरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का आगे कहना है, ‘जवान मेरे लिए एक बहुत बड़ा आशीर्वाद है’।

यह भी पढ़ें: Imlie 23rd October Written Update: इमली ने किया शादीशुदा मर्यादाओं का उल्लंघन! क्या अगस्त्य ले पाएगा पत्नी का पक्ष?

‘मैं SRK से बहुत कुछ सीखा’ 

‘जवान’ में अपने किरदार को लेकर रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) ने बात करते हुए कहा ‘मैंने शाहरुख खान से बेहद कुछ सीखा। वो अपने काम को हल्के में नहीं लेते’। एक्ट्रेस ने आगे बताया ‘फिल्म के सेट पर मैं हमेशा परेशान रहा करती थी। जब भी मैं सेट पर होती थी तो, मेरा दिन चिंता से भरा होता था। जब आप मुख्य किरदार नहीं होते तो आप नहीं जानते कि आपका क्या आउटपुट होगा। ऐसे में आप मूर्खतापूर्ण विकल्प नहीं चुनना चाहते हैं और केवल उम्मीद कर सकते हैं आपने जिसके लिए साइन अप किया है, वो सच हो’।

चुनौतीपूर्ण भूमिका निभानी चाहती थीं

फिल्म ‘लकड़बग्गा’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अपनी बात रखते हुए बताती हैं, ‘वे जब सेट पर परेशान होती थीं तो फिल्म के निर्देशक एटली के पास जाने से भी कभी नहीं डरी’। उन्होंने आगे बताया, ‘वे अच्छी तरह से जानते थे कि मुझे चिंता है। मैंने ये बात उनके साथ भी शेयर की थी और ऑटोरिक्शा से मुझे हमेशा बहुत आराम मिलथा था’। एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘चुनौतीपूर्ण भूमिका थी और वो हमेशा से ऐसी ही भूमिका निभाना चाहती थीं’।

First published on: Oct 23, 2023 11:04 AM
संबंधित खबरें