मल्लिका का फिल्मी करियर भी किसी रॉलर कॉस्टर से कम नहीं था। साल 1997 में उन्होंने अपने पहले पति करण सिंह गिल से शादी की, लेकिन ये विवाह महज एक साल ही चल सका। मल्लिका ने अपनी शादी को निजी रखा था, क्योंकि उन्हें डर था कि ये उनके करियर को प्रभावित कर सकता है। इस दौरान मीडिया में उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। मल्लिका को उनके बोल्ड रोल्स की वजह से अपने परिवार की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा।
इंटरव्यू में मल्लिका ने किया खुलासा
बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में मल्लिका ने खुलासा था किया कि मीडिया के एक वर्ग ने उनका शोषण किया और उन्हें काफी तंग किया। उन्होंने कहा, ‘एक खास समूह ने मुझे बहुत तंग किया और ये ज्यादातर महिलाएं थीं। पुरुषों से मुझे कभी कोई समस्या नहीं थी, वो हमेशा मेरी सराहना करते थे। लेकिन मैं ये नहीं समझ पाई कि ये महिलाएं मुझसे इतनी नफरत क्यों करती थीं। इस वजह से मैंने कुछ समय के लिए देश छोड़ने का फैसला किया, क्योंकि मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी। लेकिन अब वो मुझे स्वीकार कर रही हैं और मुझे प्यार दे रही हैं, जो मैं बहुत आनंदित हूं।’
मल्लिका को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ीं
मीडिया से लड़ते हुए मल्लिका को फिल्मों में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि फिल्मों में जो कुछ भी उन्होंने किया, खासकर स्क्रीन पर बोल्ड सीन, उसके लिए उन्हें बहुत आलोचनाएं और आरोप झेलने पड़े। उन्होंने कहा, ‘अगर आप छोटी स्कर्ट पहनते हैं, स्क्रीन पर किस करते हैं, तो आपको एक गिरी हुई महिला माना जाता है, जिसके पास कोई नैतिकता नहीं है। यही मुझसे भी हुआ। मुझे कई प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया गया क्योंकि हीरो कहते थे कि तुम मेरे साथ भी ऐसा कर सकती हो, तो निजी जीवन में क्यों नहीं?’
अपार्टमेंट से बाहर निकाली गईं मल्लिका
वहीं साल 2018 में मल्लिका के लिए एक और मुश्किल घड़ी आई जब एक फ्रांसीसी कोर्ट ने उन्हें और उनके बॉयफ्रेंड सिरिल ऑक्सेन्फांस को पेरिस के एक लग्जरी अपार्टमेंट से बाहर निकालने का आदेश दिया, क्योंकि उन्होंने किराया नहीं भरा था।
हालांकि मल्लिका ने कभी हार नहीं मानी और हॉलीवुड में भी अपने कदम जमाए। साल 2005 में उन्होंने फिल्म ‘द माइथ’ में जैकी चैन के साथ अभिनय किया और 2010 में हॉलीवुड फिल्म ‘हिस’ में एक नागिन की भूमिका निभाई। मल्लिका ने The Ellen DeGeneres Show और Jimmy Kimmel Live! जैसे लोकप्रिय अमेरिकी टॉक शो में भी हिस्सा लिया।
आज मल्लिका शेरावत लॉस एंजलिस में एक शानदार विला में रहती हैं और सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनका संघर्ष और सफलता का सफर साबित करता है कि अगर व्यक्ति में आत्मविश्वास हो और वो अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो, तो कोई भी मुश्किल उसे रुकने से नहीं रोक सकती।
लाफ्टर शेफ्स के नए सीजन में मल्लिका
मल्लिका शेरावत अब लाफ्टर शेफ्स के नए सीजन में भी हिस्सा लेने जा रही हैं। एक्ट्रेस पहली बार टीवी पर कमबैक कर रही हैं। वो सालों बाद भारत में लौटी हैं। ऐसे में उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें: Chahat Pandey के बॉयफ्रेंड की मिस्ट्री क्या? मां बोलीं अंधे से कहूंगी तो बेटी करेगी शादी