---विज्ञापन---

रिलीज हुआ रैपर सूरज गौतम का नया गाना ओशो, सोशल मीडिया पर हो रहे चर्चे

हिप हॉप बेस्ड इस गाने के बारे में बताते चलें की गाने के रैपर, प्रोड्यूसर, लेखक और डायरेक्टर की एक साथ भूमिका सूरज गौतम के द्वारा निभाई गई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 21, 2023 18:13
Share :
New Song osho
New Song osho

रैपर और एक्टर Sooraj Gautam का ओशो गाना चर्चा में बना हुआ है जो म्यूजिक बॉक्स कंपनी द्वारा लांच किया गया। टीजर के बाद से ही दर्शक गाने का पूरा वर्जन रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से था। हिप हॉप कल्चर के साथ गाने को तैयार करने में टीम ने बहुत मेहनत की है। म्यूजिक के भरपूर तड़के से सजे इस गाने में धर्म गुरु ओशो की आवाज भी शामिल है। म्यूजिक बॉक्स की फाउंडर महक चौधरी के बैनर तले पहले भी कई पंजाबी और अन्य चर्चित गाने लॉन्च किए गए हैं जिन्होंने एक मजबूत फैन बेस तैयार किया है। ओशो गाने की टीम की मेहनत का ही नतीजा है कि यह गाना दर्शकों के उम्मीद पर खरा उत्तरा।

एक्ट्रेस जीनल और एक्टर सूरज गौतम ने इस गाने में काफी अच्छा काम किया है। हिप हॉप बेस्ड इस गाने के बारे में बताते चलें की गाने के रैपर, प्रोड्यूसर, लेखक और डायरेक्टर की एक साथ भूमिका सूरज गौतम के द्वारा निभाई गई है। सहयोगी निर्देशक आकाश गौतम का निर्देशन में अच्छा साथ मिला है। इसी कड़ी में गाने का मनमोहक म्यूजिक रोहित राज द्वारा तैयार किया गया है।

---विज्ञापन---

इस गाने को Muzzicbox के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। बता दें कि इस गाने में सूरज और जीनल की सेंसेशनल एक्टिंग किसी फायर से कम नहीं है, पूरा गाना काफ़ी जबरदस्त है।जिसको दर्शक भरपूर प्यार मिल रहा हैं और सोशल मीडिया पे इस गाने के अगले वर्जन की भी डिमांड हो रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 16, 2023 10:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें