---विज्ञापन---

Ranveer-Deepika ने स्पेशल अंदाज में मनाया बेटी ‘दुआ’ का 3 मंथ बर्थडे, दादी ने दी कुर्बानी तो हुई वाह-वाह!

Ranveer Deepika Daughter Birthday: रणवीर सिंह की मां ने एक बड़ी कुर्बानी दी है, वो भी अपनी पोती दुआ के 3 महीने के होने की खुशी में। दीपिका पादुकोण की सास अब सोशल मीडिया पर छा गई हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 11, 2024 18:47
Share :
Ranveer Deepika Daughter Birthday
Ranveer Deepika Daughter Birthday

Ranveer Deepika Daughter Birthday: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। 8 सितम्बर को इस कपल को बेटी हुई थी और दिवाली के खास मौके पर उन्होंने अपनी बेटी का नाम दुनिया के सामने रिवील किया था। अभी तक रणवीर और दीपिका की बेटी दुआ का चेहरा तो रिवील नहीं हुआ है, लेकिन दुआ की झलक कई बार दिखाई दे चुकी है। हाल ही में दुआ मुंबई एयरपोर्ट के बाहर अपनी मम्मी की गोद में नजर आई थी और अब दुआ के 3 मंथ बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर खास जानकारी सामने आई है।

दुआ का बर्थडे दादी ने बनाया और भी खास

दुआ के 3 महीने के होने की खुशी में उनकी दादी ने एक बेहद ही स्पेशल काम किया है, जिसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर चल रही है। रणवीर सिंह की मां और दीपिका की सास अंजू भवनानी (Anju Bhavnani) की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है और इस तस्वीर का सीधा कनेक्शन दुआ से है। दरअसल, इस तस्वीर में अंजू भवनानी अपने हाथ में कुछ चोटियां पकड़े हुए नजर आ रही हैं। ये चोटियां उनके अपने खुद के बालों से काटी गई हैं।

---विज्ञापन---

रणवीर सिंह की मां ने डोनेट किए बाल

आपको बता दें, रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी ने सोशल मीडिया पर रिवील किया है कि दुआ के 3 महीने के होने की खुशी में उन्होंने अपने बाल दान कर दिए हैं। वैसे तो रणवीर की मां का अकाउंट प्राइवेट है, लेकिन उनके पोस्ट के स्क्रीनशॉट पैपराजी के अकाउंट पर नजर आ रहे हैं। दुआ की दादी ने उसके बर्थडे पर प्यार लुटाते हुए बताया है कि ये दिन उन्होंने प्यार और उम्मीद के साथ मनाना है। दुआ के बड़े होने की खुशी और खूबसूरती का जश्न मनाते हुए उन्हें अच्छाई और दयालुता की शक्ति भी याद आई। ऐसे में उन्होंने मुश्किल दौर से गुजर रहे लोगों को कम्फर्ट और कॉन्फिडेंस देने के लिए छोटा-सा काम किया और अपने बाल डोनेट कर दिए।

यह भी पढ़ें: Chum Darang ने 1 ही दिन में पूरी की 10 हफ्ते की कसर, घरवालों पर भी दिखा असर

पोती के जन्मदिन पर अंजू भवनानी ने किया खास काम

अब दुआ की दादी की तस्वीरें देख लोग उनके इस कदम की वाहवाही कर रहे हैं और उन पर प्यार भी लुटा रहे हैं। किसी भी सेलिब्रेशन के लिए ये कदम उठाने का ख्याल भी लोगों के दिमाग में नहीं आता। ऐसे में उनकी हटके सोच की सोशल मीडिया पर तारीफें चल रही हैं। आपको बता दें, दुआ के जन्म से पहले भी अंजू भवनानी खुलकर अपनी एक्साइटमेंट मीडिया के सामने जता चुकी हैं। ऐसे में आप खुद ही समझ जाइए कि दुआ उनकी कितनी लाडली है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 11, 2024 06:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें