Ranveer Allahbadia Controversy: माता-पिता और सेक्स संबंधी टिप्पणियों पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन पर केंद्र सरकार शिकंजा कसती जा रही है। रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उठे विवाद के बाद मंगलवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर अपनी रिपोर्ट में बताएंगी कि उन्होंने इस बारे में क्या ठोस कदम उठाया? जिससे कि आगे कोई इस तरह की टिप्पणी न करे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने सख्त दिशानिर्देश जारी कर वह वीडियो जिसमें रणवीर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं को तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से हटाने का निर्देश दिया।
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
---विज्ञापन---
कोई किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न कर सके इस तरह की अश्लील सामग्री अपलोड
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संबंधित अधिकारी इस तरह की वीडियोज को स्ट्रीमिंग करने से रोकना सुनिश्चित करें और ये देखें की कोई किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह की अश्लील सामग्री अपलोड न करे। बता दें इससे पहले सोमवार को एनसीडब्ल्यू ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस बारे में शिकायत की थी। आयोग ने केंद्रीय मंत्री से विभिन्न ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफार्मों और सोशल-मीडिया स्ट्रीमिंग साइटों पर अश्लील सामग्री के बढ़ते प्रचलन के संबंध में गंभीर चिंता जातते हुए इन्हें हटाने के लिए ठोस कार्रवाई करने का आग्रह किया था।
मुंबई पुलिस का एक्शन, रणबीर ने मांगी माफी
बता दें रणवीर इलाहाबादिया ने स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आज इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक्शन लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। वहीं, इस बीच रणवीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह अपनी टिप्पणी पर लोगों से माफी मांगते दिखे।
ये भी पढ़ें: India’s Got Latent का एपिसोड यूट्यूब से डिलीट, Ranveer Allahbadia पर क्या हो सकता है कानून का अगला एक्शन?