---विज्ञापन---

Ranveer Allahbadia के ये हैं 4 विवादित वीडियो, ‘पेरेंट्स के संबंध’ और मौत को लेकर किया सवाल

Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया इस वक्त ट्रेंड कर रहे हैं। शो में उन्होंने जो भी कहा, उसे लेकर उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। इसी बीच उनके पुराने विवादित बयान भी सामना आ गए हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 10, 2025 17:54
Share :
Ranveer Allahbadia
Ranveer Allahbadia File Photo

Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) में कुछ बड़ा बवाल कर दिया है। वो अक्सर अपने पॉडकास्ट में सेलिब्रिटीज के साथ ऐसी बातें करते हैं, जिसके बाद उनके क्लिप्स इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। इसके बाद ‘बीयर बाइसेप्स’ फेम पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है। अब ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में रणवीर कुछ ज्यादा ही खुल गए और उन्होंने सभी हदें पार कर दीं। ऐसे में उनके खिलाफ इस बार मामला भी दर्ज हो गया है।

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब रणवीर अल्लाहबादिया ने खुलेआम कुछ अटपटा कहा हो। वक्त-वक्त पर उनकी अभद्र टिप्पणियां सुनने को मिली हैं। अपने शो पर गेस्ट्स को बुलाकर वो कई बार ऐसे सवाल कर चुके हैं, या ऐसे कमैंट्स कर चुके हैं कि सेलेब्स भी हैरान रह जाते हैं। तो चलिए उनके 4 ऐसे वीडियो देखते हैं, जो सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल हैं।

---विज्ञापन---

पेरेंट्स के रिलेशन्स पर किया सवाल

रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में एक कंटेस्टेंट से पूछा, ‘क्या आप अपने माता-पिता को अपनी पूरी जिंदगी यौन संबंध बनाते देखना चाहएंगे? या फिर एक बार उन्हें ज्वाइन कर, हमेशा के लिए उसे रोकना चाहेंगे?’ अब उनके इस सवाल से सुर्खियां बटोर ली हैं और वो भारी विरोध का सामना कर रहे हैं। हालांकि, अब उन्होंने इस मामले पर माफी मांग ली है। रणवीर अल्लाहबादिया ने वीडियो जारी कर अपनी गलती मान ली है।

प्राइवेट पार्ट को लेकर भद्दा सवाल

इसी शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक और घटिया सवाल किया है। उन्होंने एक कंटेस्टेंट से 2 करोड़ रुपये के बदले, उनके प्राइवेट पार्ट के साथ कुछ ऐसा करने को कहा जो बताया भी नहीं जा सकता। इसके अलावा उन्होंने यही काम दीपक कलाल के साथ भी करने को कहा। ये सुनकर सभी शॉक्ड रह गए।

रणवीर अल्लाहबादिया ने अक्षय से अभद्र भाषा में पूछा था सवाल

एक बार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को प्रमोट करने टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे। इस दौरान रणवीर अल्लाहबादिया कुछ ज्यादा ही फ्रैंक हो गए थे। उन्होंने जिस भाषा में अक्षय से सवाल किया उसके बाद एक्टर भी उन्हें ट्रोल करने से खुद को रोक नहीं पाए थे।

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia के भद्दे सवाल पर मचा बवाल, Gaurav Taneja ने Samay Raina को ठहराया जिम्मेदार?

This guy is an extremely cringe interviewer idk why actors even go to his podcast. Hats off to Kartik for keeping patience
by inBollyBlindsNGossip

मौत के बारे में सेलेब्स से किए सवाल

मशहूर कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी (Anubhav Singh Bassi) हों या फिर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सभी से पॉडकास्ट पर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक सवाल ऐसा किया है, जिसपर लोगों ने उन्हें खूब फटकारा है। वो अक्सर सेलेब्स से पूछते हैं कि ‘अपनी मौत के बारे में सोचते हो?’ इस बेतुके सवाल पर वो कई बार विवादों में आ चुके हैं। इसके अलावा एक बार कार्तिक आर्यन से बॉडी बनाने को लेकर उन्होंने कुछ ऐसी बात कही थीं कि वो भी शॉक्ड रह गए थे।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 10, 2025 05:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें