---विज्ञापन---

माइनस 14 डिग्री तापमान में Rani Mukerji ने शूट किया था ‘तुम्ही देखो ना’, जम गए थे होंठ

Kabhi Alvida Naa Kehna Song: करण जौहर ने कभी अलविदा न कहना के गाने तुम्ही देखो न के बारे में भी बात की है। करण जौहर ने कहा कि इस दौरान रानी मुखर्जी जम गईं थीं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Jan 2, 2024 17:53
Share :
rani mukerji
image credit: social media

Kabhi Alvida Naa Kehna Song: करण जौहर अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरते रहते हैं। पिछले दिनों करण रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर भी सुर्खियों में थे। इस फिल्म को लेकर करण जौहर ने खुलासा किया था कि उन्होंने तुम क्या मिले गाना आलिया भट्ट को शिफॉन की साड़ी पहनाकर बहुत ही सर्दी में शूट करवाया था। वह गाना आलिया ने राहा के जन्म के कुछ समय के बाद ही शूट किया था। अब करण जौहर ने कभी अलविदा न कहना के गाने तुम्ही देखो न के बारे में भी बात की है। करण जौहर ने कहा कि इस दौरान रानी मुखर्जी जम गईं थीं।

करण ने सुनाया कभी अलविदा न कहना का किस्सा

---विज्ञापन---

गलाट्टा प्लस मेगा पैन इंडिया राउंडटेबल 2023 के दौरान करण जौहर ने कई मुद्दों पर बात की है। वह अपनी फिल्मों के प्रमोशन के बारे में भी कई बातें बता चुके हैं। इस दौरान करण जौहर ने फिल्म कभी अलविदा न कहना से जुड़ा किस्सा सुनाया है। करण जौहर ने रानी मुखर्जी के साथ कभी अलविदा न कहना के दौरान भी शूटिंग की स्थिति को याद किया और साथ ही अपनी लापरवाही का भी जिक्र किया है। इस बातचीत के दौरान उनके साथ रानी मुखर्जी भी थीं।

जम गई थीं रानी मुखर्जी

---विज्ञापन---

रानी मुखर्जी ने कहा कि तुम्ही देखो न गाने की शूटिंग के दौरान जो उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी थी, उस दौरान उनको बहुत सर्दी लग रही थी। इतनी ज्यादा सर्दी कि उस दौरान वह चल भी नहीं पा रही थीं। तब शूटिंग के दौरान अयान मुखर्जी भी मौजूद थे। अयान इस दौरान रानी मुखर्जी को कार तक ले गए थे, क्योंकि वह पूरी तरह से जम गई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि अगर आप गाना देखेंगे तो पाएंगे कि लिप सिंक के दौरान उनके होंठ जम गए थे।

यह भी पढ़ें: 2024 में फिर होगी Shahrukh Khan की ‘फिल्मी हैट्रिक’, बॉक्स ऑफिस पर बरसेंगे नोट ही नोट !

माइनस 14 डिग्री में करवाना चाहते थे बारिश

सिर्फ इतना ही नहीं, करण जौहर ने आगे बताया कि मैं उस वक्त एकदम पागल हो गया था, माइनस 14 डिग्री तापमान में मैंने कहा कि मुझे बारिश चाहिए। वहां पर एक बारिश मशीन थी, लेकिन वह वहां तक पहुंचने से पहले ही जम रही थी। करण ने आगे कहा कि हमारा हेल्थ एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट भी था जो कह रहा था कि आप उनको मार डालेंगे।

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

First published on: Jan 02, 2024 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें