---विज्ञापन---

रिसेप्शन से पहले शादी के खास पलों को ऐसे जी रहे Randeep-Lin, मजेदार फोटो हो रहे वायरल

Randeep-Lin After Marriage Photos: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने 29 नवंबर को मणिपुर में पारंपरिक मैतेई समारोह में शादी की थी। वहीं, अब फैंस को दोनों के रिसेप्शन का इंतजार है। इसी बीच दोनों अपने दोस्तों और परिवार के साथ मौज-मस्ती करते देखा नजर आ रहे हैं।

Edited By : Vandana Saini | Dec 5, 2023 07:30
Share :
Randeep-Lin After Marriage Photos
Randeep-Lin After Marriage Photos (Image Credit - Instagram)

Randeep-Lin After Marriage Photos: पिछले महीने 29 नवंबर को रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने मणिपुर में पारंपरिक मैतेई तरीके से शादी की थी, जिनकी फोटो -वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और काफी पसंद भी की गई थी। इसी बीच अब दोनों के फैंस के रिसेप्शन का इंतजार है, जो मुंबई में होना है। हालांकि, उससे पहले दोनों अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर रहे हैं, जिनकी मजेदार फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटो में दोनों मणिपुरी अंदाज में ही पोशाकों में नजर आ रहे हैं। साथ ही अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिता रहे हैं।

रणदीप और लिन की शादी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी, जिसके पीछे की वजह थी उनका हर एक रिचुअल को पारंपरिक तौर से करना। दोनों की शादी की फोटोज और वीडियोज वायरल होने के बाद उनके फैंस को उनका यूं शादी करना काफी आनंद दे रहा था। वहीं, हाल में सामने आ रही तस्वीरों ने भी उनके फैंस का दिल जीत लिया। जहां बाकी स्टार्स शादी के अगले ही दिन पैपराजी के सामने आकर पोज देने लगते हैं वहीं रणदीप और लिन अपना पूरा समय अपने परिवार को दे रहे हैं और उनके साथ मस्ती करती नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

परिवार और दोस्तों संग समय बिता रहे Randeep-Lin

दरअसल, इन तस्वीरों को परिवार के ही एक सदस्य ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिनमें रणदीप अपने परिवार के एक सदस्य को उनकी शादी के बाद की पार्टी के लिए तैयार होने में मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही एक्टर खुद भी सफेद और सुनहरे रंग की शेरवानी पहने देखा जा सकता है, जिसको उन्होंने अपनी शादी के बाद की पार्टी में पहना था। इसके अलावा भी कई फोटोज हैं, जिनमें वो पूजा और अपने परिवार के साथ खाना खाते नजर आ रहे हैं। इन सभी फोटोज को खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस कपल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Sarika Birthday: पहले पिता फिर पति और बेटियों ने छोड़ा साथ, असल जिंदगी में ऐसा रहा सारिका का सफर

मुंबई में कब है Randeep-Lin का रिसेप्शन?

 वहीं, अब दोनों फैंस के साथ-साथ मुंबई में उनके दोस्त उनके रिसेप्शन का वेट कर रहे हैं। ऐसे में अपनी ऑफिशियल घोषणा के जरिए रणबीर और लिन ने यह बताया था कि 29 नवंबर को अपनी शादी के बाद वे मुंबई में अपने दोस्तों और बाकी इंडस्ट्री के सेलेब्स के लिए रिसेप्शन रखेंगे, जो 11 दिसंबर को होगा। कपल के एक करीबी सूत्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘रणदीप और लिन के दोस्तों की लिस्ट काफी बड़ी है, जो मुंबई में उनके साथ काम करते हैं और रहते हैं, जिनके लिए रिसेप्शन की तैयारियां की जा रही हैं’। साथ ही बताया जा रहा है कि इस दौरान भी दोनों मणिपुरी पारंपरिक पोशाकों में ही नजर आ सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Dec 05, 2023 07:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें