साल 2025 में कई फिल्में धड़ाधड़ रिलीज हो रही हैं। एक तरफ विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। दूसरी तरफ सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज का इंतजार किया जा रहा है। खैर कई ऐसी फिल्में भी हैं जो रिलीज के बाद बुरी तरह से फ्लॉप हुई हैं। आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 131 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनकर तैयार हुई थी। फिल्म में दो सुपरस्टार्स थे लेकिन रिलीज के बाद यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बजट की आधी कमाई भी नहीं कर पाई थी। इस फिल्म का नाम ‘जग्गा जासूस’ है।
फिल्म में थे ये दोनों स्टार्स
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में थे। उनके अलावा सास्वत चटर्जी भी अहम किरदार में थे। फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु ने किया था जो उनकी मच अवेटेड फिल्म थी। इस एक सिंगल फिल्म में 29 गाने थे लेकिन ‘गलती से मिस्टेक’ को छोड़ दिया जाए तो अन्य गाने कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे।
यह भी पढ़ें: क्या शाहिद-करीना के साथ बनेगा ‘जब वी मेट’ का सीक्वल? इम्तियाज अली ने दिया जवाब
कैसा था बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
फिल्म ‘जग्गा जासूस’ से पहले रणबीर कपूर ने ‘बर्फी’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी। हालांकि ‘जग्गा जासूस’ रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप साबित हुई थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक इस फिल्म को 131 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सिर्फ 69 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सिर्फ 89 करोड़ रुपये था।
क्या थी फिल्म की कहानी?
अनुराग बसु की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ जग्गा (रणबीर कपूर) की है, जो अनाथ है क्योंकि उसके पिता बागची उसे छोड़कर कहीं चले जाते हैं। हालांकि जग्गा के हर जन्मदिन पर बगीचा उसे पैसे और बधाई मैसेज भेजता रहता है। वहीं जग्गा अपने पिता को ढूंढने की जुगत में जग्गा लगा रहता है। इसी बीच उसकी मुलाकात श्रुति सेनगुप्ता (कैटरीना कैफ) से होती है जो पेशे से रिपोर्टर होती है। जग्गा और श्रुति की दोस्ती हो जाती है। एक दिन जग्गा के जन्मदिन पर बगीचा का बधाई मैसेज जग्गा के पास नहीं पहुंचता है। इसके बाद जग्गा श्रुति के साथ मिलकर अपने पिता को ढूंढने के मिशन में लग जाता है।
रणबीर कपूर का छलका था दर्द
फिल्म ‘जग्गा जासूस’ से मेकर्स और रणबीर कपूर को बहुत उम्मीदें थी। हालांकि फिल्म रिलीज के बाद बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई तो मेकर्स को बड़ा झटका लगा था। एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने भी कहा था कि फिल्म के फ्लॉप होने से वह काफी दुखी हुए थे। उन्होंने कहा था कि जग्गा जसूस की कहानी उनके दिल के बहुत करीब थी।