---विज्ञापन---

Raksha Bandhan 2024: राखी पर ये फिल्में देख बना सकते हैं दिन को और भी खास, फिर उमड़ेगा भाई-बहन का प्यार

Raksha Bandhan Special Movies: रक्षा बंधन को और भी खास बनाने के लिए आप बॉलीवुड फिल्में देख सकते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो भाई-बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट करती हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Aug 18, 2024 16:57
Share :
Raksha Bandhan Special Movies
Raksha Bandhan Special Movies

Raksha Bandhan Special Movies: रक्षा बंधन का त्योहार है और इस खास दिन पर आपको राखी सेलिब्रेट करने के बाद अपने भाई-बहन के साथ बॉलीवुड फिल्मों का लुत्फ जरूर उठाना चाहिए। कई ऐसी बॉलीवुड मूवीज हैं जिन्हें आप साथ में मिलकर देखेंगे तो आपका कनेक्शन और भी मजबूत हो जाएगा और आपको बॉन्डिंग मजबूत करने में मदद मिलगी।

Raksha Bandhan

रक्षा बंधन के मौके पर आपको अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ तो जरूर देखनी चाहिए। एक भाई जिसके सिर पर 4 बहनों की जिम्मेदारी है और वो कभी उनका दोस्त बनता है तो कभी पिता। चारों बहनों को पढ़ाकर उनकी शादी करवाना और फिर अपनी बहन की अर्थी अपने हाथ से उठाना कैसा होता है वो आपको ये फिल्म देखकर समझ आएगा। ये फिल्म आपको काफी इमोशनल कर सकती है।

Josh

जोश एक ऐसी ओवर प्रोटेक्टिव भाई की स्टोरी है जो अपनी बहन के लिए कुछ भी कर सकता है। दोनों भाई-बहन एक दूसरे के मां-बाप और दोस्त सब कुछ होते हैं। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख खान की स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिली है। ऐश्वर्या राय बच्चन भाई के प्यार में उसका कातिल समझ अपने बॉयफ्रेंड तक को छोड़ देती हैं।

Sarbjit

सरबजीत एक रियल लाइफ स्टोरी है जो सरबजीत सिंह की कहानी पर बनाई गई है। एक भारतीय नागरिक गलती से पाकिस्तान पहुंच जाता है और सरहद पार करने के बाद पाकिस्तान में उसके साथ क्या-क्या टॉर्चर होता है वो देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। दलबीर कौर अपने भाई को वापस भारत लाने के लिए अपनी जिंदगी लगा देती हैं। वो हर मुमकिन कोशिश करती हैं जिससे वो अपने भाई को वापिस ले आएं। हालांकि, भाई तो नहीं लेकिन उसकी डेड बॉडी उसके देश जरूर पहुंच जाती है।

Jaane Tu… Ya Jaane Na

‘जाने तू या जाने ना’ में अलग-अलग इमोशंस देखने को मिलेंगे। वैसे तो ये एक रोमांटिक फिल्म है, लेकिन इसमें दोस्ती के साथ-साथ भाई-बहन का खास रिश्ता भी दिखाया गया है। जब एक भाई अपने बहन से इतना प्यार करता है कि अगर वो उसे छोड़ अपने दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताए तो वो खुद को एकदम अकेला कर लेता है। इसके बाद दोनों का रिश्ता बिगड़ जाता है और दोनों दूर हो जाते हैं। लेकिन बाद में दोनों में सुलह जो जाती है और दोनों को एक-दूसरे की अहमियत समझ आती है।

यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor की Stree 2 ने तीन दिन में मचाया धमाल, कमाई जान कपूर और खान की बढ़ेगी टेंशन

Ramaiya Vastavaiya

‘रमैया वस्तावैया’ भी एक रोमांटिक फिल्म है। इसमें गरीब लड़की को एक अमीर लड़के से प्यार हो जाता है और उसके भाई के सामने लड़के के घर वाले उसका अपमान कर देते हैं। ऐसे में भाई अपनी बहन के लिए सबसे लड़ जाता है। हालांकि, बहन की खुशी के खातिर भाई उस लड़के को अपने घर पर रखता है और उसकी परीक्षा लेता है। साथ ही बहन को उदास देख वो उस लड़के को खुद ही शर्त में जिता भी देता है।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Aug 18, 2024 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें