---विज्ञापन---

Rakhi Sawant के पेट में एक और ट्यूमर, भाई राकेश सावंत ने दिया अपडेट

Rakesh Sawant on Rakhi Sawant Health Update: राखी सांवत की हेल्थ को लेकर उनके भाई राकेश सावंत ने अब एक बयान दिया है। दरअसल पिछले काफी समय से राखी के स्वास्थ्य को लेकर उनके फैंस काफी चिंता में हैं। राकेश सावंत ने उनके स्वास्थ्य पर बात करते हुए चिंता भी जाहिर की।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jun 29, 2024 21:31
Share :
Rakesh Sawant on Rakhi Sawant Health
Rakesh Sawant on Rakhi Sawant Health

Rakesh Sawant on Rakhi Sawant Health Update: हमेशा सुर्खियों में रहने वालीं राखी सांवत पिछले कुछ समय से अस्पताल में भर्ती हैं। जिसकी वजह थी राखी सावंत के पेट में निकला ट्यूमर। हालांकि जिस वक्त राखी अस्पताल में भर्ती हुई थीं तब काफी लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था। लेकिन राखी सावंत पिछले 1 महीने से भी ज्यादा वक्त से अपनी हेल्थ को लेकर बहुत सफर कर रही हैं। इतना ही नहीं राखी के किडनी में भी कुछ समस्या बताई गई और साथ ही उन्हें दिल की भी बीमारी डॉक्टर्स की ओर से बताई गई। अब राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया है साथ ही उन्होंने जो बताया उससे राखी के फैंस अब चिंता में आ गए हैं।

राखी सावंत के पेट में एक और ट्यूमर!

राखी के भाई राकेश सावंत की मानें तो राखी पहले से ठीक हो रही हैं लेकिन डॉक्टर्स ने एक और ट्यूमर होने की बात कही है, जिसकी फिलहाल जांच चल रही है। राकेश ने कहा डॉक्टर्स ने पहला ट्यूमर तो हटा दिया था, जिसके लिए राखी की बहुत बड़ी सर्जरी हुई। लेकिन अब एक और ट्यूमर ने थोड़ी परेशानी खड़ी कर दी है।

---विज्ञापन---

हालांकि राकेश ने इसके साथ ये भी बताया कि फिलहाल राखी 3-4 महीने बेड रेस्ट पर ही रहेंगी और उनके शरीर में जो कमजोरी आई है उससे धीरे-धीरे ही वो रिकवर करेंगी।

पहले से बेहतर है राखी की हालत

राखी के भाई राकेश सावंत ने बताया कि राखी फिलहाल रिकवर कर रही हैं। वो पहले से ठीक हैं। डॉक्टर्स की देख-रेख में राखी सांवत इतनी बड़ी सर्जरी होने के बाद अच्छे से ठीक हो रही हैं। उन्होंने कहा कि राखी पहले से काफी स्वस्थ हैं अब। यानी उनकी हालत में सुधार आ रहा है और वो पहले से काफी बेहतर हैं।

---विज्ञापन---

राखी के आलोचकों को करारा जवाब

राखी के स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए राकेश सावंत ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए ये भी कहा कि जो लोग भी राखी के बारे में तमाम तरह की अफवाहें फैला रहे हैं। उसे बुरा भला बोल रहे हैं। उन्हें ये सब नहीं करना चाहिए। फिलहाल राखी डॉक्टर्स की निगरानी में ही है।

अरमान मलिक की दो शादियों पर राखी का बयान

हाल फिलहाल में बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटेस्टेंट बनकर आए अरमान मलिक की दो पत्नियों पर राखी सावंत ने जमकर लताड़ भी लगाई। राखी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि ‘पायल खुश नहीं हैं। हमारे देश में बचपन से लड़कियों को यही सिखाया जाता है कि कैसे पति के हर फैसले में उसका साथ देना है। इसलिए वो अरमान को सपोर्ट कर रही है’।

यह भी पढ़ें: झूठी हैं प्रेग्नेंसी की खबरें… Sonakshi Sinha पति संग क्यों गईं हॉस्पिटल? सच्चाई आ गई सामने

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jun 29, 2024 09:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें