Raju Srivastav Health Update: फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को लेकर बीते दिन एक बुरी खबर सामने आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिम में वर्कआउट करते वक्त कॉमेडियन को हार्ट अटैक आया और वो ट्रेडमिल पर गिर गएं। इसके बाद उन्हें ‘एम्स’ (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कॉमेडियन को फिलहाल एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
जानकारी के मुताबिक, हालत सीरियस होने पर राजू को पहले इमरजेंसी में मेडिसिन डिपार्रटमेंट के डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया इसके बाद उन्हें सीसीयू (Cardiac Care Unit) में भर्ती कराया गया। राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की गई जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक मिला है।
और पढ़िए –Haryanvi Dance Video: Aarti Bhoriya ने लचकाई कमरिया, फैंस के छूटे पसीने
Raju Srivastava undergoes angioplasty after suffering cardiac arrest
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/IByBazSrag
#RajuSrivastava #Angioplasty #CardiacArrest pic.twitter.com/aoXEvO2qYv— ANI Digital (@ani_digital) August 10, 2022
आपको बता दें, कॉमेडी में राजू श्रीवास्तव ने खूब नाम कमाया है। वो इस फिल्ड के बेताज बादशाह हैं। वो कई टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा हैं। फैंस उनके मुंह से हर पल कुछ ना कुछ सुनना चाहते हैं जिससे फैंस के चेहरे पर हंसी आए। इतना ही नहीं राजू श्रीवास्तव कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। वहीं, इस खबर ने कॉमेडियन के परिजनों समेत इंडस्ट्री के दोस्तों और फैंस को भी तगड़ा झटका दिया है।
बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-चैंपियंस’ राजू श्रीवास्तव ने जीता था। वो सालों से अपने टैलेंट के दम पर लोगों को गुदगुदाते नजर आए हैं। यही वजह है कि फैंस इस खबर से सतके में हैं, और लगातार दुआएं मांग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
और पढ़िए –Uorfi Javed की धमाकेदार वापसी, हॉट वीडियो से बढ़ाया तापमान
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By