बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर राजकुमार राव और उनकी वाइफ पत्रलेखा ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। अगर आप भी इस खबर को सुनेंगे तो खुशी से झूम उठेंगे। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है? तो आपको बता देते हैं कि राजकुमार और पत्रलेखा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। कपल ने पोस्ट के जरिए फैंस को ये जानकारी दी है। जैसी ही ये खुशखबरी सामने आई, तो हर कोई कपल को बधाई देने लगा।
राजकुमार राव ने शेयर किया पोस्ट
राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में राजकुमार ने जानकारी दी है कि वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं। पोस्ट में एक फोटो शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है कि बेबी ऑन बॉर्ड, पत्रलेखा और राजकुमार। इस पोस्ट को शेयर करते हुए राजकुमार ने इसके कैप्शन में लिखा है कि Elated और इसके साथ रेड हर्ट इमोजी शेयर की है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यूजर्स ने दी बधाई
राजकुमार के इस पोस्ट पर अब सेलेब्स और यूजर्स ने जमकर अपना-अपना रिएक्शन दिया है। सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने राजकुमार के इस पोस्ट पर लिखा कि आप दोनों के लिए बहुत खुशी हो रही है। दूसरे यूजर ने लिखा कि बहुत बधाई। तीसरे यूजर ने कहा कि शुभकामनाएं। एक और यूजर ने कहा कि आप दोनों को बधाई। एक ने कहा कि गॉड ब्लेस यू। एक और ने कहा कि बहुत-बहुत बधाई आप दोनों को।
कब रिलीज होगी फिल्म?
इसके अलावा अगर राजकुमार राव की बात करें तो अभिनेता इन दिनों अपनी फिल्म ‘मालिक’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। राजकुमार अपनी फिल्म ‘मालिक’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म के कई गाने भी आ चुके हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आए। फैंस को भी इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अगर फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Sangram Singh ने वाइफ संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, Payal Rohatgi संग रिश्ते पर क्या बोले?