Amitabh Bachchan Rajinikanth Viral Post: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने फैंस के साथ अपना हाल-ऐ-दिल बयां किया है। अब उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसे देखने के बाद फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। साथ ही सभी लोग खुशी से झूमते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल, रजनीकांत ने अब अपने पुराने दोस्त अमिताभ के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिस पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: चलते शो को लात मार इन स्टार्स ने किया हैरान, किसी ने लड़ाई तो किसी ने पर्सनल वजह से अचानक किया टाटा बाय-बाय
रजनीकांत का पोस्ट
अपने ट्विटर अकाउंट (X) पर रजनीकांत ने मिस्टर बच्चन के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। दोनों इस फोटो में स्माइल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ ने इस दौरान रजनीकांत के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और दोनों कैमरा के लिए पोज़ करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें, जल्द ही ये दोनों एक्टर्स साथ में फिल्म करने वाले हैं। इनके फिल्म के सेट से ही ये तस्वीर सामने आई है। इसे शेयर करते हुए अब रजनी ने लिखा, ’33 सालों के बाद, मैं दोबारा अपने मेंटोर के साथ काम कर रहा हूं, श्री अमिताभ बच्चन टी.जे. ग्नानवेल द्वारा निर्देशित अपकमिंग लाइका की “Thalaivar 170” में। मेरा दिल खुशी से धड़क रहा है!’
After 33 years, I am working again with my mentor, the phenomenon, Shri Amitabh Bachchan in the upcoming Lyca’s "Thalaivar 170" directed by T.J Gnanavel. My heart is thumping with joy!@SrBachchan @LycaProductions @tjgnan#Thalaivar170 pic.twitter.com/RwzI7NXK4y
— Rajinikanth (@rajinikanth) October 25, 2023
33 साल बाद फिर साथ करेंगे काम
अब इन्हें साथ देखकर फैंस भी काफी खुश नज़र आ रहे हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। वहीं, फैंस ‘थलाइवर 170’ के लिए एक्साइटिड दिख रहे हैं। साथ ही अमिताभ की तारीफों में लिखे रजनीकांत के ये शब्द भी लोगों के दिलों को छू गए हैं। इस तस्वीर में दोनों एक्टर्स की बॉन्डिंग साफ दिखाई पड़ रही है। इस जोड़ी ने अबतक पर्दे पर कई बार साथ काम किया है। कभी ‘हम’ कभी ‘गिरफ्तार’ जैसी फिल्मो में ये सुपरहिट जोड़ी देखने को मिली है। ऐसे में 33 साल बाद फिर इन्हें साथ देखने के लिए फैंस बेताब हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट
खबरों की मानें तो ”थलाइवर 170′ की कहानी एक रियल लाइफ इंसिडेंट से इंस्पायर्ड है। इसमें रजनीकांत पुलिस वाले के किरादर में नजर आएंगे। हालांकि, अमिताभ फिल्म में क्या करने वाले हैं इसे लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन फिल्म में बिग बी के अलावा एक्टर राणा दग्गुबाती, फहाद फासिल, रितिका सिंह और मंजू वॉरियर जैसे स्टार्स अहम किरदार निभाने वाले हैं।