Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी तो जीत ली है, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और इस शो के एक्स कंटेस्टेंट्स उनकी जीत से खुश नहीं हैं। ग्रैंड फिनाले के बाद से कई एक्स कंटेस्टेंट्स मीडिया को दिए इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वो करण की जीत से निराश हैं। ज्यादातर लोग विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और रजत दलाल (Rajat Dalal) को सपोर्ट कर रहे थे। ऐसे में अब ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ चुके अरफीन खान (Arfeen Khan) ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया है और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
अरफीन खान-करण को नहीं मानते विनर?
माइंड कोच अरफीन खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अब एक नोट शेयर किया है। इसमें उन्होंने करण वीर मेहरा की जीत पर नाराजगी जताई है और मेकर्स के फैसले पर तंज कसा है। अरफीन का कहना है कि वो करण वीर मेहरा को विनर नहीं मानते और उनके लिए विनर कोई और है। उन्होंने उस शख्स का नाम भी रिवील कर दिया है। अब अरफीन का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
अरफीन ने करण पर निकाली भड़ास
अरफीन ने अपने इस वायरल नोट में लिखा, ‘वो आदमी जिसने शो में एक औरत को पिन डाउन किया, सलमान ने जिसकी पुष्टि भी की और विवियन के बच्चे का मजाक उड़ाया, वो बिग बॉस के विनर का एक अच्छा उदाहरण है, न कि वो नेक दिल आदमी जिसने अपनी बात रखी। रजत दलाल विनर हैं।’ अरफीन का पोस्ट देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने करण को अभी तक माफ नहीं किया है। सारा के साथ करण ने टास्क के दौरान जो हरकत की थी उससे अरफीन अभी तक खफा हैं।
यह भी पढ़ें: Malaika Arora को पसंद हैं किस टाइप के लड़के? क्या Arjun Kapoor पर किया वार?
सारा के साथ करण की हरकत पर फूटा अरफीन का गुस्सा
दरअसल, ‘बिग बॉस 18’ में टाइम गॉड की कंटेंडरशिप के लिए हुए एक टास्क के दौरान सारा जब चुम दरांग (Chum Darang) के लिए मुश्किल खड़ी कर रही थीं। उनकी वजह से चुम गिर सकती थीं, ये देखकर करण को गुस्सा आ गया और वो अपना टास्क छोड़कर सारा के पास पहुंचे और उन्हें जमीन पर गिरा दिया। सारा इसके बाद रोती रहीं, लेकिन करण ने उनसे माफी नहीं मांगी और न ही मेकर्स की तरफ से करण के खिलाफ कोई एक्शन लिया गया। ऊपर से अब मेकर्स ने करण को ट्रॉफी पकड़ा दी है, ये देखकर अरफीन आग बबूला हो गए हैं।