---विज्ञापन---

शादीशुदा होते हुए भी नरगिस पर फिदा थे राज कपूर, दिल टूटते ही शराब में डूबे और हुई ऐसी हालत

Raj Kapoor Heartbreak Story: नरगिस और राज कपूर के इश्क के किस्से तो आप सभी जानते हैं लेकिन आपको ये पता है कि कब उनका दिल नरगिस पर आ गया था, और ब्रेकअप के बाद उनका बुरा हाल हो गया था ऐसे में उन्होंने शराब को अपना दोस्त बना लिया...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 4, 2024 09:01
Share :
Raj Kapoor

Raj Kapoor Heartbreak Story: हिंदी सिनेमा का एक ऐसा नाम जो न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी जाना जाता है वो है राज कपूर। उन्होंने अपनी एक्टिंग से ऐसा कोहराम मचाया कि 60-70 के दशक में उन्हीं के नाम का बोल बाला था। अपने पर हंसकर दूसरों को हंसाने वाले भारतीय फिल्म फैमिली के फर्स्ट करता-धरता राज कपूर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी लाइमलाइट में रहते थे। 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है, ऐसे में हम उन्हें याद करते हुए उनके बारे में कुछ खास और ऐसी कहानियां सुन लेते हैं जो कम ही लोग जानते हैं। एक्टर अपनी लव स्टोरी की वजह से भी खबरों में रहे हैं…

शादीशुदा होते हुए भी नरगिस के प्यार में थे राज कपूर

राज कपूर और नरगिस की प्रेम कहानी तो हर किसी को पता है। राज कपूर की शादी हो चुकी थी और उनकी पत्नी का नाम कृष्णा कपूर था, उनके बच्चे भी थे। लेकिन फिर भी वो नरगिस के प्यार में कैद हो गए, और अपने परिवार को छोड़ दिया। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज कपूर और नरगिस के अफेयर के किस्से गॉसिप के गलियारों में फैले हुए थे। वहीं उनकी पत्नी ने भी उनके अफेयर के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए।

---विज्ञापन---

नरगिस की किस अदा पर फिदा थे राज कपूर

ये तो सभी जानते हैं कि नरगिस और राज कपूर एक दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन ये कम ही लोगों को पता है कि राज कपूर नरगिस की किस अदा पर फिदा थे। दरअसल वो उनकी मां से मिलने के लिए घर गए थे, और दरवाजा खटखटाया तो नगरिस आईं जो उस समय पकोड़े बना रही थीं। उनके चेहरे और बाल पर बेसन लग गया था, जिसे देखते ही राज उन पर फिदा हो गए और उन्होंने इस सीन को अपनी फिल्म में भी फिल्माया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:नागा की जिंदगी से समांथा क्यों एग्जिट? शोभिता की कैसे हुई एंट्री!

नरगिस से ब्रेकअप के बाद नशे के आदी हो गए थे राज

राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर ने बताया कि नरगिस से ब्रेकअप के बाद राज कपूर पूरी तरह से टूट गए थे। हालत ऐसी हो गई थी कि वो नशे के आदी हो गए थे। कृष्णा ने बताया कि वो पूरी-पूरी रात बाथ टब में बैठकर रोते रहते थे। राज नरगिस को भूल नहीं पा रहे थे और उन्हें याद करते हुए सिगरेट और शराब पीते रहते थे।

बहुत ही सिंपल था राज कपूर का बचपन

राज कपूर की बेटी ऋतु कपूर ने बताया कि उनके पिता बेशक एक स्टारकिड थे, लेकिन उनकी परवरिश बहुत ही सिंपल तरीके के हुई है। उन्होंने पिता के कुछ ऐसे किस्से भी बताए जो कम ही लोग जानते हैं। ऋतु ने बताया कि उनके पिता आम लोगों की तरह बस से ही स्कूल जाया करते थे। एक बार बारिश हुई तो पापा ने कहा मां आज मुझे गाड़ी से स्कूल भेज दो। इस पर मां ने जाकर राज कपूर के पिता से पूछा तो उन्होंने मना कर दिया। इसके अलावा वो बहुत ही आम इंसान की तरह ही जिंदगी जीते थे।

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का ‘रईसजादा’ पत्नी की मौत से टूटा, हो गया था पाई-पाई को मोहताज

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 04, 2024 09:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें