Raghav Chadha-Parineeti Chopra: नेटफ्लिक्स का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ हर शनिवार फैंस के लिए हंसी का ओवरडोज लेकर आता है। इस बार शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने शिरकत की। कपल ने कपिल शर्मा के शो में अपनी शादी को लेकर कुछ इंटरेस्टिंग बातें भी शेयर कीं, जो फैंस को पहली बार पता चलीं। एक्ट्रेस ने राघव संग अपनी पहली मुलाकात के किस्सा को भी फैंस के साथ शेयर किया। आइए आपको भी बताते हैं परिणीति और राघव की मुलाकात कैसे हुई थी?
यह भी पढ़ें: ‘बॉलीवुड डालता रह गया दाने, राघव उड़ा ले गया परी…’, नवजोत सिद्धू के पंच पर कपिल के शो में गूंजे ठहाके
फैंस के साथ शेयर किया किस्सा
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक साथ पहली बार कपिल शर्मा के शो में नजर आए। वहीं इस दौरान दोनों ने शो की कास्ट के साथ खूब मस्ती भी की। कपिल शर्मा ने जब शो में एक्ट्रेस से राघव संग पहली मुलाकात के बारे में पूछा तो परिणीति ने अपनी पहली मुलाकात के किस्से को बेहतरीन ढंग से फैंस के साथ रिवील किया।
पहली मुलाकात कहां हुई?
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे दोनों भाई राघव के फैन थे। वो अक्सर बोलते रहते थे कि ये नेता काफी अच्छा बोलता है। वहीं मैं एक अवॉर्ड शो के लिए लंदन जा रही थी, वहां पर राघव को भी अवॉर्ड मिलने वाला था। मैंने जब अपने भाईयों को बताया तो उन्होंने कहा कि राघव को हमारा हैलो बोलना। वहीं फिर मैं जब लंदन पहुंची तो वहां मुझे फिल्मों से जुड़ा अवॉर्ड मिला और राघव को राजनीति से जुड़ा अवॉर्ड मिला।’
ब्रेकफास्ट की कहानी
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘इत्तेफाक से उस शो में राघव मेरे पीछे वाली सीट पर ही बैठे थे। उस दौरान हम दोनों की थोड़ी बातचीत हुई। इसके बाद राघव ने मुझे ब्रेकफास्ट के लिए इनवाइट किया। अगले दिन मैं ब्रेकफास्ट पर अपने मैनेजर के साथ 5 लोगों को लेकर गई थी और राघव भी 4-5 लोगों के साथ ही वहां आए थे। हम सभी ने साथ बैठकर ब्रेकफास्ट किया और बातें की। उसके बाद हम दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए। उसी दौरान मुझे लग गया था कि राघव से मेरी शादी होगी।’
राघव को पहली नजर में हुआ था प्यार
परिणीति ने कहा कि हमारी पहली मुलाकात में ही इतनी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी कि तीन-चार महीने बाद ही हमने रोका भी कर लिया था। इसके बाद दोनों की शादी भी हो गई। वहीं राघव ने भी कहा कि परिणीति को देखते ही मुझे पहली नजर में उनसे प्यार हो गया था।
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma ने परिणीति चोपड़ा पर क्या लगाया इल्जाम? पति Raghav Chadha की भी छूट गई हंसी