---विज्ञापन---

Pushpa 2 भारत में इस जगह फ्लॉप, 40 करोड़ बजट की फिल्म ने पीछे छोड़ा

Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। हालांकि 40 करोड़ रुपये बजट वाली फिल्म के आगे यह फ्लॉप साबित हो गई।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 10, 2024 14:01
Share :
Pushpa 2 Box Office Collection
Pushpa 2 Box Office Collection.

Pushpa 2 Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल‘ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद से यह फिल्म पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजा रही है। आलम यह है कि यह पैन इंडिया फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। पुष्पा 2 ने अभी तक ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘आरआरआर’, ‘जवान’, ‘स्त्री 2’, ‘एनिमल’ और ‘पठान’ जैसी कई फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। यह कारनामा सिर्फ एक हफ्ते के अंदर हुआ है। आने वाले दिनों में पुष्पा 2 की आंधी कहां तक जाएगी यह देखना वाकई मजेदार होने वाला है। हालांकि एक जगह ऐसी है, जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म फ्लॉप साबित हो गई है।

40 करोड़ बजट वाली फिल्म से पीछे

बता दें कि पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 2 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है। वैसे तो यह फिल्म हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में ठीक-ठाक कमाल दिखा रही है लेकिन कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई सिर्फ 40 करोड़ के बजट वाली फिल्म ‘बघीरा’ के आगे फ्लॉप साबित हो गई है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि फिल्म के कलेक्शन खुद बता रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 के मेकर्स पर क्यों भड़के राजपूत नेता? इस ‘शब्द’ की वजह से दे डाली धमकी

अक्टूबर में रिलीज हुई बघीरा

बता दें कि इसी साल 31 अक्टूबर 2024 को श्री मुरली और रुक्मिणी वसंत स्टारर फिल्म ‘बघीरा’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. सूरी की लिखित और निर्देशित, प्रशांत नील की कहानी पर आधारित इस फिल्म का कुल बजट 40 करोड़ रुपये है। फिल्म को कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था, जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 2.55 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी।

बघीरा का पहले वीकेंड का कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बघीरा’ ने रिलीज के दूसरे दिन 2.9 करोड़, तीसरे दिन 3.2 करोड़, चौथे दिन 2.85 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले वीकेंड पर यह फिल्म सिर्फ 3.55 करोड़ रुपये बटोर पाई जबकि इसका कुल कलेक्शन 20.05 करोड़ रुपये रहा। इस कमाई के साथ फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

पुष्पा 2 का पहले वीकेंड का कलेक्शन

हैरानी की बात यह है कि पुष्पा 2 इस फिल्म के आगे अपना जादू नहीं चला सकी। कन्नड़ भाषा में अल्लू अर्जुन की फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन इसने 65 लाख कमाए जबकि तीसरे दिन 80 लाख कमाए। चौथे दिन 1.1 करोड़ की कमाई के साथ पुष्पा 2 का कुल कलेक्शन सिर्फ 1.95 करोड़ रहा जो फिल्म ‘बघीरा’ से काफी कम है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 10, 2024 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें