Priyanka Chopra Video: ग्लोबल आइकन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी हर एक एक्टिविटी से फैंस को अपडेट करती देखी जाती हैं। इसी कड़ी में पीसी का बाथरूम वीडियो (Priyanka Chopra Bathroom Video) इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें वो हसीन अंदाज में कुछ अनोखा करती देखी जा रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट (Priyanka Chopra Post) किया है। इस क्लिप में डीवा, डीप नेक, फ्लोरल प्रिंट वाले टॉवेल गाउन में बेहद हसीन नजर आ रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस को अपने बाथरूम के शीशे पर कुछ लिखते देखा जा रहा है। पीसी ने शीशे पर 26 अगस्त की डेट लिखते हुए नीचे दिल बनाया है। साथ ही कैप्शन से भी फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाती नजर आई हैं।
औरपढ़िए - सामाजिक मुद्दों पर शॉर्ट फिल्में बनाने वाले निर्देशक वैभव पल्हाडे का हॉलीवुड डेब्यू
प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है,'दीवार पर मिरर मिरर ... मैं इसे रिवील करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।' इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग #StayTuned का भी इस्तेमाल किया है। देसी गर्ल का वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इसे लाइक कर एक्साइटमेंट जाहिर करते देखे जा रहे हैं।
औरपढ़िए - Latest B.O Collection: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के आगे टांय-टांय फिस्स हुई ‘रक्षाबंधन’, 5वें दिन की कमाई में इतना फर्क
पीसी के पोस्ट पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा है,'आप बहुत सुंदर हैं।' दूसरे ने लिखा,'आपने तापमान बढ़ा दिया।' वहीं एक अन्य लिखते हैं,'एक्साइटेड...जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।' ऐसे ही बाकी फैंस भी प्रियंका के पोस्ट पर बेहतरीन रिएक्शन देते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं।
औरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें