Neena Gupta On Pritish Nandy Death: फिल्म मेकर, प्रोड्यूसर, राइटर, पोएट और जर्नलिस्ट रहे – प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में निधन हो गया। अनुपम खेर, अनिल कपूर, नील नितिन मुकेश और इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने प्रीतिश नंदी के आकस्मिक निधन पर अपना दुख जताया, श्रद्धांजली दी… मगर इन सबके बीच, अनुपम खेर के श्रद्धांजली पोस्ट पर एक्ट्रेस नीना गुप्ता के कमेंट्स ने सनसनी फैला दी। नीना गुप्ता ने अनुपम खेर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा… कोई RIP नहीं… यानि कोई रेस्ट इन पीस की दुआ नहीं… वजह तुम्हें पता है, मेरे पास इसका प्रूफ है। हालांकि बाद में उस कमेंट को डिलीट कर दिया गया जिसने सनसनी फैला दी थी।
क्यों नीना प्रीतिश से नाराज थीं
नीना गुप्ता के इस पहले कमेंट के बाद लोग हैरान रह गए, कि आखिर वो प्रीतिश नंदी से इतनी नाराज़ क्यों हैं, कि उनकी मौत के बाद भी – इस नाराज़गी को भूलने को तैयार नहीं। एक इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता ने पहले भी इसकी वजह बताई थी। लेकिन अनुपम खेर के प्रीतिश नंदी के लिए लिखे श्रद्धांजली पोस्ट के नीचे नीना गुप्ता ने इसकी वजह खुद लिखी। आपको पता है कि उसने यानि प्रीतिश नंदी ने मेरे साथ क्या किया था। मैं खुलेआम उसे (…….बीप……लगाएं ) कहती हूं। उसने मेरे बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट चुरा लिए थे और उन्हें पब्लिश कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Brest Cancer डिटेक्ट होने पर क्या बोलीं थीं Hina Khan? शायद फिर इस जन्म में..
प्रीतिश ने की थी ये हरकत
नीना गुप्ता की नाराज़गी प्रीतिश नंदी से बहुत पुरानी है। एक इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता ने बताया था कि प्रीतिश नंदी जब जर्नलिस्ट थे, तो उन्होंने रजिस्ट्रार के दफ्तर से मसाबा के बर्थ सर्टिफिकेट निकलवा लिए थे। रजिस्ट्रार के ऑफिस से नीना गुप्ता को कहा गया था, कि एक हफ्ते में उन्हे सर्टिफिकेट मिल जाएगा, लेकिन जब नीना गुप्ता की बुआ के हफ्ते के बाद वहां पहुंची, तो उन्हें बताया गया कि उनके कोई रिश्तेदार बर्थ सर्टिफिकेट लेकर जा चुके हैं। इस इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने कहा था, कि वो जानती थी कि सर्टिफिकेट ले जाना वाला शख़्स कौन था। प्रीतिश नंदी इस पर एक आर्टिकल लिखा था।
वो हरकत अब तक नहीं भूलीं नीना
ये पुरा किस्सा तब का है, जब वेस्ट-इंडीज़ क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से नीना गुप्ता शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं। नीना मसाबा के बारे में गॉसिप होने से बचाना चाहती थीं। लेकिन प्रीतिश नंदी के आर्टिकल और बर्थ सर्टिफिकेट के प्रिंट होने के बाद, ये बात पब्लिक डोमेन में आ गई थीं। और इस पर खूब गॉसिप भी हुई थी। इस सर्टिफिकेट से ये ज़ाहिर हो गया था, कि वेस्टइंडीज के फेमस क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स मसाबा गुप्ता के पिता हैं। और इसी के चलते नीना गुप्ता, अब तक प्रीतिश नंदी से नाराज हैं।
अनुपम खेर ने लिखा खास पोस्ट
अनुपम खेर और प्रीतिश नंदी अच्छे दोस्त थे, ऐसे में अनुपम ने अपने दोस्त के निधन पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा- मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी और स्तब्ध हूं! अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक बहादुर और अद्वितीय संपादक/पत्रकार! मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों उन्होंने मेरी काफी मदद की थी और वो मेरे लिए शक्ति का एक बड़ा सोर्स थे। हमने बहुत सी बातें साझा कीं।
मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा
वह उन सबसे निडर लोगों में से एक थे जिनसे मैं मिला हूं। हमेशा जीवन से भी बड़ा. मैंने उनसे बहुत सारी चीजें सीखीं।’ पिछले कुछ समय से हम ज्यादा नहीं मिल पाए। लेकिन एक समय था जब हम साथ थे! मैं कभी नहीं भूलूंगा जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर और इससे भी महत्वपूर्ण बात के कवर पर रखकर मुझे आश्चर्यचकित कर दिया था। वह यारों का यार की सच्ची परिभाषा थी! मुझे आपकी और हमारे साथ बिताए पलों की याद आएगी। हालांकि अब इस पोस्ट से ज़्यादा नीना गुप्ता के उन कमेंट्स के बारे में ख़बरें बन रही हैं, जो अब डिलीट किए जा चुके हैं।
अनिल कपूर ने जताया शोक
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भी प्रीतिश की मौत पर दुख जताते हुए पोस्ट किया
Shocked and heartbroken by the loss of my dear friend Pritish Nandy. A fearless editor, a brave soul, and a man of his word, he embodied integrity like no other. pic.twitter.com/kMX9nnRjfD
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 8, 2025
शॉकिंग और हार्ट ब्रेकिंग है मेरे दोस्त प्रीतिश नंदी की मौतष वो एक निडर एडिटर, बहादुर आत्मा और अच्छे इंसान थे।
नील नीतिन मुकेश ने भी किया पोस्ट
एक्टर नील नीतिन मुकेश ने भी श्रद्धांजलि देते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा- प्रीतिश नंदी की मौत की खबर सुन बहुत दुख हुआ।
Deeply saddened to hear about the loss of Mr. Pritish Nandy. My heartfelt condolences to his family, friends, and loved ones. May his memory be a blessing and may you find strength in this difficult time. Rest in peace, sir.🙏🏻🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/0Q2ywzyAaS
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) January 8, 2025
उनके परिवार, मित्रों और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। इस कठिन समय में आपको शक्ति मिले।’
केआरके ने भी किया पोस्ट
बॉलीवुड क्रिटिक्स केआरके ने लिखा- हम आपको बहुत मिस करेंगे सर…
Writer- journalist Pritish Nandy passes away at the age of 73 years. You will be missed Sir Ji. RIP! 💔 pic.twitter.com/s93XI9pzdz
— KRK (@kamaalrkhan) January 8, 2025
यह भी पढ़ें: 40 की उम्र में शादी, 43 में बनी 3 बच्चों की अम्मी, इंडस्ट्री की Bigg Boss, पहचाना कौन?