Posani Krishna Murali, Pawan Kalyan: मशहूर तेलुगु एक्टर और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेता पोसानी कृष्ण मुरली को बीते दिन यानी बुधवार को आंध्र प्रदेश पुलिस ने अरेस्ट किया था। जैसे ही कृष्ण मुरली को लेकर ये खबर आई कि वो पुलिस की गिरफ्त में हैं, तो सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई और फैंस से लेकर यूजर्स तक जानना चाहते हैं कि आखिर किस मामले में कृष्ण मुरली को अरेस्ट किया गया है? आइए जानते हैं वो मामला…
किस मामले में अरेस्ट हुए हैं पोसानी कृष्ण मुरली?
पोसानी कृष्ण मुरली की बात करें तो उन्हें मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और मंत्री नारा लोकेश के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में अरेस्ट किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि कृष्ण मुरली पर गैर-जमानती धाराएं लगाई गई हैं।
कौन-सी धाराएं?
पीटीआई की मानें तो कृष्ण मुरली की वाइफ को जो गिरफ्तारी नोटिस दिया गया है उसके अनुसार, उन्हें बीएनएसएस धारा 47 (1) और (2) बीएनएस धारा 196, 353 (2) और 111 के साथ 3 (5) के तहत अरेस्ट किया गया है। पुलिस की ओर से इस पर स्टेटमेंट आना बाकी है।
Posani Krishna Murali was arrested by AP Police from his residence in Hyderabad
---विज्ञापन---Actor, Screenwriter and YSRCP loyalist Posani Krishna Murali was arrested by Rayachoty police at his residence in My Home Bhooja Apartment complex, Hyderabad. pic.twitter.com/r4jz2R1ose
— narne kumar06 (@narne_kumar06) February 27, 2025
गैर-जमानती धाराएं
इसके अलावा अगर नोटिस की बात करें तो संबेपल्ली सब-इंस्पेक्टर ने जो नोटिस दिया है उसके अनुसार अभिनेता मुरली पर जिस अपराध का आरोप लगाया गया है, वो गैर-जमानती है। इसके अलावा मुरली को न्यायिक हिरासत के लिए राजमपेट के प्रथम श्रेणी के अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास भेजा गया है।
कौन हैं पोसानी कृष्ण मुरली?
वहीं, अगर पोसानी कृष्ण मुरली की बात करें तो पोसानी मुरली एक फेमस एक्टर हैं। इसके अलावा वो निर्देशक और निर्माता भी हैं, जो तेलुगु सिनेमा में काम करने के लिए मशहूर हैं। कई फिल्मों में एक्टिंग के अलावा उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है। बता दें कि लगभग डेढ़ सौ तेलुगु फिल्मों लिखने के बाद पोसानी कृष्ण मुरली ने एक फिल्म निर्देशित करने का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म… आ रहा है Sikandar, फिल्म के बजट, स्टारकास्ट से लेकर टीजर तक, जानें हर अपडेट