Poonam Pandey Interview on Personal Life: पूनम पांडे कहती थीं कि मेरे मां-बाप को मेरे तौर-तरीके पसंद नहीं थे। वैसे तो मेरा जन्म मुंबई में हुआ। मुंबई में ही पली-बढ़ी। मुंबई की सड़कों पर तफरी मारी, लेकिन रूढ़िवादी ब्राह्मण परिवार से हूं, इसलिए परिवार मुझे लेकर सख्त भी था। मेरा व्यवहार, मेरा अचारण मेरे परिवार के लिए काफी चौंकाने वाला रहा।
मैं घर में भी ऐसी ही हूं बोल्ड और मस्त, लेकिन मेरे मां-बाप मेरे इस व्यवहार के कारण नाराज भी होते थे। वे मेरे कारण शर्मिंदा होते थे, इसलिए उन्होंने मुझे छोड़ दिया था। मेरे जैसी बेटी को दुर्भाग्य कहते थे। यह खुलासा खुद पूनम पांडे ने एक इंटरव्यू में किया था। पूनम पांडे के निधन के बाद उनका यह इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने उनके प्रति मां-बाप के रवैये का जिक्र किया था।
लोग अच्छा बोले या बुरा, लेकिन बोले तो सही
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूनम पांडे ने इंटरव्यू मं कहा था कि मेरे बारे में लोग जो भी कहते थे, अच्छा या बुरा, मेरे लिए अच्छी बात यह थी कि वे मेरे बारे में बोलते थे, बात करते थे। दुर्भाग्य से मेरे माता-पिता को लोगों का मेरे बारे में बोलना पसंद नहीं था। वे मेरे बारे में की जाने वाली बातों को स्वीकार नहीं करते। वे मेरी इमेज के कारण शर्मिंदा होते थे। मेरे साथ कहीं आते-जाते भी नहीं थे।
जब मैं काम के बाद घर जाती थी तो मुझे डर लगता था कि पता नहीं आज क्या उन्होंने मेरे बारे में सुना और देखा या पढ़ा होगा। यह रोज का संघर्ष था, लेकिन उन्होंने स्वीकार कर लिया था कि मैं क्या हूं? इसलिए परिवार ने उन्हें छोड़ दिया, क्योंकि वे जान गए थे कि यह लड़की सुधरेगी नहीं। मैं विवादों का लुत्फ उठाती हूं। मुझे खबरों में रहना पसंद है। मैं हर विवाद और कमेंट को पॉजिटिव लेती हूं।
#PoonamPandey. Girl you were too strong, in Cancer condition you still came out for your friends. Its a Sad and shocking News
RIP POONAM PANDEY pic.twitter.com/SMhjUUNpmz
— BRAKING NEWS 🤯 (@Jamesneeesham) February 2, 2024