Pooja Bhatt Mahesh Bhatt Controversial Photoshoot: हाल में सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाली एक्ट्रेस और निर्देशक पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल में एक्ट्रेस ने अब 33 साल बाद अपने एक विवादित फोटोशूट को लेकर अपना मुंह खोला है। एक्ट्रेस ने हाल में सिद्धार्थ कन्नन (Siddharth Kannan) के साथ अपने एक इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने इस बारे में बात की और बताया कि ऐसा क्यों हुआ?
दरअसल, 33 साल पहले पूजा भट्ट का नाम सुर्खियों में तब आया था जब उनकी उनके पिता और निर्देशक महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के साथ लिपलॉक करते हुए एक मैगजीन पर कवर फोटो आई थी, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना भी हुई थी।
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की Jawan का मुफ्त में उठाना चाहते हैं लुफ्त, दीजिए इस सवाल का सही जवाब और ले जाइए फ्री टिकट
33 साल बाद Pooja Bhatt ने खोला मुंह
हाल में पूजा भट्ट से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि ‘क्या इस फोटोशूट को करवाने के बाद उन्हें पछतावा हुआ?’, जिसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘नहीं, मुझे नहीं है, क्योंकि मैं उस चीज को बेहद सिंपल तरीके से देखती हूं’। एक्ट्रेस ‘मैं इस बारे में सोचती हूं कि जो होता है हमेशा उसको दुर्भाग्य से गलत दिशा में ले जाने का क्रेडिट भी हमे ही जाता है और मुझे याद है शाहरुख ने मुझसे कहा था कि जब आपकी बेटियां होती हैं और बच्चे होते हैं, जो आपसे कई बार कहते हैं मम्मी-पापा मुझे किस करो’।
‘मैं 10 पाउंड की बच्ची..’ – Pooja Bhatt
पूजा भट्ट ने बात करते हुए आगे बताया कि ‘शाहरुख की बात मेरी ध्यान में रही। मैं अब भी उस उम्र में 10 पाउंड की बच्ची थी अपने पापा के लिए। वो जिंदगी भर वही रहेंगे मेरे लिए भी, तो उस समय में जो कैप्चर हुआ वो बहुत मासूम पल था’। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘और अब जो है वो है, जिनको पढ़ना है वो पढ़ोगे, जिनको देखना है वो देखेंगे और मैं इस चीज को डिफेंड करने नहीं बैठी’।