Parineeti-Raghav Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में इंगेजमेंट की हैं।
वहीं, सगाई के बाद दोनों के फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस बीच राघव और परिणीति के डांस का एक और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बेहद दिल खोलकर डांस कर रहे हैं और बहुत खुश नजर आ रहे हैं।
परिणीति-राघव के डांस का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बेहद खूबसूरत डांस कर रही हैं। इस बीच राघव भी उन्हें जॉइन करते हैं और उनके साथ डांस करते हैं। साथ ही डांस फ्लोर पर फ्रेंड्स और फैमिली सब खूब डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, राघव और परिणीति की सगाई का ये वीडियो भी अब खूब वायरल हो रहा हैं। बता दें कि दोनों की सगाई का समारोह बेहद शानदार रहा और इस दौरान कपल बेहद खूबसूरत भी लग रहा था।
दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई है दोनों की सगाई
बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की है। वहीं, फैंस भी कपल की सगाई से बेहद खुश हैं और सभी दोनों को बधाई दे रहे हैं। बताते चलें कि राघव और परिणीति की इंगेजमेंट में तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।
रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए थे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा
बताते चलें कि परिणीति और राघव के रिश्ते की खबरें तब सामने आईं थी, जब राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को पहली बार एक साथ रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। इसके बाद हर तरफ दोनों के रिश्तों को लेकर कयास लगाए जाने लगे। अब फाइनली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने सगाई कर ली है।