साल 2021 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। उस वीडियो में लड़की का एक्सेंट इतना अलग था कि रातों-रात इंटरनेट पर छा गई थी। वीडियो में वो लड़की बीच सड़क पर अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही थी और बोल रही थी- ‘ये हमारी कार है और ये हम हैं और ये हमारी पॉवरी हो रही है।’ इस ओरिजिनल वीडियो को करीब 98 लाख 84 हजार व्यूज मिले हैं। अब आप ही सोच लीजिए कि ये वीडियो कितना ट्रेंड किया होगा।
वायरल ‘पावरी’ गर्ल को इस शो में पहचाना?
वहीं, अब 4 साल बाद ये वायरल ‘पावरी’ गर्ल कहां है? आप भी ये जानना चाहते होंगे। तो आपको बता दें, ये लड़की अब पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस बन चुकी है। इस लड़की का नाम दानानीर मोबीन है। दानानीर मोबीन ने इस वायरल वीडियो के बाद कई टीवी शोज में काम किया है। इन दिनों दानानीर का शो ‘मीम से मोहब्बत’ फैंस की पहली पसंद बना हुआ है। इस शो के हर एपिसोड का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
‘पावरी’ गर्ल बनी ‘मीम से मोहब्बत’ की एक्ट्रेस
इस वक्त ‘पावरी’ गर्ल दानानीर मोबीन का शो ‘मीम से मोहब्बत’ पाकिस्तान का सबसे पॉपुलर ड्रामा है। इसे IMDb पर 8.7 रेटिंग मिली है। दानानीर मोबीन का किरदार हो या फिर शो का गाना सब कुछ फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। अगर आप इंस्टाग्राम खोलेंगे तो भी आपको ‘मीम से मोहब्बत’ के सीन्स ही रील्स में देखने को मिलेंगे। एक बार फिर दानानीर मोबीन लोगों के दिलों पर रूल कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा ने शो देखने आए लोगों से मांगी माफी, विवादों के बीच वायरल हुआ ट्वीट
दानानीर मोबीन की एक वीडियो से बढ़ी पॉपुलैरिटी
शो में एक्टर अहद रजा मीर संग उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। ये शो और दानानीर मोबीन को देखकर फैंस बेहद खुश हैं। आपको बता दें, इससे पहले दानानीर ‘मोहब्बत गुमशुदा मेरी’ और सिन्फ-ए-आहन जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने एक फिल्म भी की थी, जिसका नाम ‘वेरी फिल्मी’ था। अब ‘मीम से मोहब्बत’ के कारण वो एक बार फिर इंडिया और पाकिस्तान में फिर से चर्चा में आ गई हैं।