पाकिस्तानी सिनेमा से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली का निधन हो गया है। हुमैरा अपने कराची वाले फ्लैट में मृत पाई गई है। अभिनेत्री हुमैरा असगर अली को उनकी मौत के लगभग तीन हफ्ते बाद मंगलवार को कराची के डिफेंस एरिया स्थित उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया है। आइए जानते हैं इनके बारे में…
कौन थीं हुमैरा असगर अली?
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली की बात करें तो वो एक पॉपुलर एक्ट्रेस और मॉडल थीं। हुमैरा असगर अली ने टीवी शो ‘तमाशा घर’ और पाकिस्तानी फिल्म ‘जलीबी’ में काम किया था। हुमैरा असगर अली महज 30 साल की थीं। कम उम्र में ही हुमैरा ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। हर कोई हुमैरा के काम को बेहद पसंद करता था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
पड़ोसियों को हुआ शक
पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो हुमैरा असगर अली बीते कुछ सालों से अपने फ्लैट में अकेली रह रही थीं। जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके पड़ोसियों को उनके अपार्टमेंट से स्मैल आई और इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पड़ोसियों का शक तब और बढ़ गया जब उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने अभिनेत्री को काफी टाइम से नहीं देखा था।
पुलिस ने तोड़ा दरवाजा
हुमैरा के पड़ोसियों ने रात को करीब 3 बजे पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस एक्ट्रेस के घर आई। पुलिस ने जब दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला और इसके बाद पुलिस ने गेट तोड़ दिया। अंदर जाने पर पुलिस ने देखा तो हुमैरा जमीन पर मृत पड़ी हुई थीं। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। देखने वाली बात होगी कि पुलिस की जांच में क्या आता है? हालांकि, अगर शुरुआती रिपोर्ट्स की मानें तो, हुमैरा की मौत को स्वाभाविक मौत माना जा रहा है। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Ramayana से बॉलीवुड डेब्यू नहीं कर रहीं Sai Pallavi, इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में करेंगी एंट्री, रिलीज डेट रिवील